Kartik Aaryan Starrer Naagzilla First Look: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मूवी ‘नागजिला’का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
Naagzilla First Look Release: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग मूवी ‘Naagzilla: Naaglok Ka Pahla Kaand’ में नाग की भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसको लेकर फैंस में काफी एक्साइमेंट नजर आ रही है. उनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी ये है कि उनकी आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर के तले बनी है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. एक्टर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली फिल्म. इच्छाधारी नाग जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल. अब देखो नागों वाली पिक्चर.
कैसी होगी फिल्म ?
फिल्म के फर्स्ट लुक से ही मालूम हो रहा है कि फिल्म में भर भरके कॉमेडी होने वाली है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह नागों से घिरे और धीरे-धीरे इंसान से नाग के रूप में बदलते हुए नजर आ रहे हैं.
कौन है डायरेक्टर
इस मूवी को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म की कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है और धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्मस इसके के लिए साथ में आए हैं. वहीं, एक्टर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ ये दूसरा प्रोजेक्ट है.
यह भी पढ़ें: Jaat VS Kesari 2 Collection : केसरी या जाट कमाई में किसने मारी बाजी? हुआ इतना कलेक्शन; कौन किसके लिए…