Home National PM Modi : सऊदी दौरे को बीच में ही छोड़ भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर ही की बैठक

PM Modi : सऊदी दौरे को बीच में ही छोड़ भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर ही की बैठक

by Live Times
0 comment
After the Pahalgam attack, the Prime Minister held a high-level meeting at the airport itself

PM Modi Returned From Saudi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के दौरे को खत्म कर भारत वापस लौट आए हैं.

PM Modi Returned From Saudi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सऊदी अरब के दौरे को छोटा कर दिल्ली वापस लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ बैठक कर पहलगाम अटैक को लेकर निर्देख दिए हैं. वहीं, कुछ देर बाद वह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस मामले पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

मंगलवार को लिया था जायजा

यहां आपको बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने सऊदी के दौरे के बीच ही कश्मीर में हुए आतंकी हमले की स्थिति का जायजा गृह मंत्रालय की ओर से लिया था. वहीं, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पीएम की आतंकी हमलों को लेकर चर्ची भी हुई. वहीं, अपने दौरे के बीच पीएम ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को छोटा कर मंगलवार रात को दिल्ली लौटने का फैसला किया.

26 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से सबसे ज्यादा पर्यटक थे. इस हमले को साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह हमले की निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है.

डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

वहीं, इस घटना के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुश्किल समय में हम भारत के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबीती से खड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी आतंकवादी हमले को लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी संवेदना व्यक्त की है. पुतिन ने कहा है कि मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय साझेदारों के साथ सहयोग को और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं.

यह भी पढ़ें: Share Market : कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में दिखें शेयर्स, निवेशकों को झटका; फिर तेजी के साथ कारोबार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00