Kriti Sanon Travel Beauty Look: अपनी छुट्टियों के बीच खूबसूरती को निखारने के लिए कृति सेनन के नो-मेकअप-मेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
23 April, 2025
Kriti Sanon Travel Beauty Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन वाकई ग्लैमर क्वीन हैं. अपने स्टाइल, फ्रेश फेस और खूबसूरती के लिए मशहूर कृति ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अफनी छुट्टियों की झलकियां शेयर कीं. वेकेशन पर भी कृति मूवीज और फोटोशूट्स की तरह ही हसीन लग रही थीं. यही वजह है कि फैन्स उनके वेकेशन लुक से अपना ध्यान हटा ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रही हैं और पूरी ट्रिप पर कृति जैसी हसीन लगना चाहती हैं? तो हम आपके लिए एक्ट्रेस का ट्रेवल ब्यूटी रिजीम लेकर आए हैं.

नो मेकअप-मेकअप लुक
कृति सेनन हमेशा से ही अपने नौ मेकअप मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं. वो ट्रेवल करते हुए या वेकेशन पर हैवी फाउंडेशन की जगह लाइटवेट स्किन टिंट का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी नेचुरल स्किन और ग्लो करती है. पिंक ब्लश उनके लुक को परफेक्ट बना देता है. इसके अलावा क्लीन साफ-सुथरी भरी हुई आईब्रो, काजल का एक स्ट्रोक कृति सेनन के चेहरे को और हसीन बना रहा था. अंत में ग्लोसी लिप बाम ने एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Malavika Mohanan का साड़ी स्टाइल देखकर आपको भी हो जाएगा उनसे प्यार, एक-एक लुक पर दिल बैठेंगे हार

सॉफ्ट पिंक लुक
दूसरे लुक में, कृति सेनन ने बेस को लाइट और इसी तरह फ्रेश रखा. हां, मगर उन्होंने अपने लिप बाम को सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक से एक्सचेंज कर दिया. उन्होंने अपने बालों को कैज़ुअल क्लॉ क्लिप में बांधकर अपना लुक पूरा किया. अगर आप भी उनकी तरह ट्रेवल लुक चाहिए तो कुछ बातों का ध्यान रखें:-
लाइट कवरेज
सबसे पहले नेचुरल दिखने के लिए अपनी स्किन के हिसाब से लाइट कवरेज वाला स्किन टिंट या फिर बीबी क्रीम सिलेक्ट लगाएं.
पिंक टिंट
फिर क्रीम ब्लश पाउडर को ना चुनकर पिंक टिंट का इस्तेमाल करें. इससे आपके गालों को नेचुरल कलर मिलेगा.

परफेक्ट आईज़
गालों के बाद अपने होठों को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए मैट लिपस्टिक की जगह टिंटेड लिप बाम या फिर ग्लॉस का यूज करें. लाइट मस्कारा और काजल के साथ अपने ट्रेवल ब्यूटी लुक को कम्पलीट करें.
यह भी पढ़ेंः Nushrat Bharucha के लहंगा ब्लाउज से मिलेगा आपको मॉर्डन लुक, शादी में होगी आपके ही रूप की चर्चा