Australian Cricketer Death: कीथ स्टैकपोल ने 1966 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 28 जनवरी 1966 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला.
Australian Cricketer Death: क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और उपकप्तान कीथ स्टैकपोल का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम सभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और विक्टोरियन क्रिकेटर कीथ स्टैकपोल के निधन से दुखी हैं. कीथ ने क्रिकेट को भावना, साहस और सम्मान के साथ खेला.”
कीथ स्टैकपोल का शानदार क्रिकेट करियर
कीथ स्टैकपोल ने 1966 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 28 जनवरी 1966 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में करियर शुरू करने वाले स्टैकपोल को तीन साल के भीतर बिल लॉरी के साथ ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज बना दिया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 2807 रन बनाए और 15 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. स्टैकपोल ने 1971 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में भी हिस्सा लिया था. इस मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट झटके थे और ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट जिताया था.
एशेज में किया था शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज कीथ स्टैकपोल ने 1966 से 1974 तक अपने करियर में ऐशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. 1970-71 की ऐशेज सीरीज में उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में 207 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 25 चौके और एक छक्का शामिल था. इस सीरीज में उन्होंने 627 रन स्कोर किए जो ऑस्ट्रेलिया के लिए हाईएस्ट थे, और उनका एवरेज 52.25 रहा, जिसमें दो शतक भी उन्होंने जड़े थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-0 से हार गया, स्टैकपोल की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित किया. उनकी इस पारी को उस युग की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है, खासकर उस समय के उछाल भरे विकेट पर.
1972 की ऐशेज सीरीज में स्टैकपोल ने इयान चैपल के उप-कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 485 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. स्टैकपोल का औसत इस सीरीज में 53.88 रहा, और इस परफोर्मेंस के दम पर उनको 1973 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान भी प्राप्त हुआ था. उनकी आक्रामक शैली, विशेष रूप से हुक और कट शॉट्स, ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया. स्टैकपोल ने न केवल रन बनाए, बल्कि अपने अनुभव और नेतृत्व से टीम को प्रेरित किया, खासकर ट्रेंट ब्रिज में तीसरे टेस्ट में उनकी रणनीतिक सलाह ने ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. उनका ऐशेज में 13 टेस्ट में 50.6 का औसत उनके दबदबे को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें..‘ईमानदारी से कहूं तो…’ Shreyas Iyer की बहन ने फैंस पर निकाली भड़ास; जानें क्या है पूरा माजरा