Boycott Pakistan: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद अब लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी एक्टर्स पर भी निकल रहा है. यही वजह है कि वो उनकी फिल्मों को भारत में ना रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.
23 April, 2025
Boycott Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी एक्टर्स भी विवाद में फंस चुके हैं. जम्मू कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की वजह से देश के लोग दुख के साथ साथ गुस्से से भी भर गए हैं. यही वजह है कि अब वो पाकिस्तानी एक्टर्स की फिल्मों को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पहले पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. हालांकि, सालों बाद पाकिस्तान के आर्टिस्ट धीरे-धीरे बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे. लेकिन पहलगाम में हुए हादसे के बाद अब देश की जनता एक बार फिर भड़क चुकी है.
इस फिल्म के बायकॉट की मांग
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में फवाद के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में हैं. अब पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने फवाद और वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी गाज गिरा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी. आपको बता दें कि इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हुए. इसके बाद से देश के लोग पाकिस्तान के लोगों के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी आर्टिस्टों का भारत में विरोध किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड, हसबैंड और भूत के बाद अब इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन, रिलीज हुआ नागजिला का फस्ट लुक
पहले भी लगाया भारत में बैन
साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था. उसी साल इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तान के आर्टिस्टों पर बैन लगा दिया था. इसके बाद कई सालों तक कोई भी पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड में नजर नहीं आया. वैसे बैन से पहले फवाद खान ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे. भारत में उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही थी. फवाद के अलावा मावरा हुसैन, अली जफर, सबा कमर, सजल अली, आतिफ असलम और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. इनकी गाड़ी यहां पटरी पर उतरने ही लगी थी कि पाकिस्तान ने कश्मीर के पुलवामा में हमला कर दिया जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए. इसके बाद भारत सरकार ने इन कलाकारों के लिए अपने दरवाज़े बंद कर लिए. अब लोग फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और वो गलत भी नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः फिल्म Emergency अब कोर्ट में लगाएगी चक्कर, तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का लगा आरोप