दिसंबर 2023 में हसीबुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मालकपेट की एक महिला से दोस्ती की और अपनी असली पहचान छिपाते हुए धोखे से उससे शादी कर ली.
Hyderabad: हैदराबाद में बुधवार को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में दो बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे. दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और संदिग्ध गतिविधियों के लिए नकली और जाली दस्तावेजों के साथ मलकपेट में रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस उपायुक्त वाईवीएस सुधींद्र ने कहा कि ढाका के मोहम्मद हसीबुल और रोहन साहा के साथ पुलिस ने चार मददगारों को भी हिरासत में लिया है. जिन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए नकली जन्म प्रमाणपत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज तैयार किए थे. हसीबुल (25) चार साल पहले पश्चिम बंगाल के बोंगांव में छिद्रपूर्ण भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से बांग्लादेश से भारत आया था. पुलिस ने कहा कि उसने तस्करों को यात्रा के लिए 25 हजार रुपये का भुगतान किया. इसके बाद वह कोलकाता में कराटे ट्रेनर के तौर पर काम करने लगा और अपना नाम बदलकर जोवन चौधरी रख कर फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया.
दिसंबर 2023 में हसीबुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मालकपेट की एक महिला से दोस्ती की और अपनी असली पहचान छिपाते हुए धोखे से उससे शादी कर ली. वह मालकपेट चला गया और ऑनलाइन गारमेंट सेल्स और फूड डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने लगा. आठ महीने पहले हसीबुल ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जिसमें फर्जी जानकारियां दी गई थीं और बताया गया था कि वह रंगा रेड्डी जिले में पैदा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर उसने भारतीय वोटर कार्ड बनवाया और खुद को भारतीय नागरिक बताने के लिए वैध आधार कार्ड के लिए आवेदन किया. मार्च 2025 में हसीबुल रोहन साहा (21) को लेकर आया जो अवैध रूप से कोलकाता में रह रहा था ताकि वह उसकी गर्भवती पत्नी की देखभाल कर सके.
पुलिस ने बताया कि हसीबुल ने साहा को पनाह दी और उसके लिए फर्जी आधार कार्ड का इंतजाम किया. अवैध रूप से भारत में घुसे और मलकपेट में रह रहे हसीबुल और रोहन साहा ने फर्जी भारतीय दस्तावेज हासिल कर खुद को नागरिक बताकर भारत में बस गए.पुलिस ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के पास से जाली दस्तावेज जब्त किए हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में सघन अभियान चलाया.
ये भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड में भी आक्रोश, जानिए सितारों ने घटना को लेकर क्या कहा ?