Pahalgam Attack : पहलगाम हमले ने देश को झकझोर को रख दिया. इस हमले से सरकार से लेकर आम नागरिक तक को हिलाकर रख दिया है. इसी बीच केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक को बुलाया है.
Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरी दुनिया हिल गई. कई देशों ने इसकी कड़ी निंदा भी की है. इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार इस हमले के बाद एक्शन मोड में आ गई है और इसी कड़ी में गुरुवार को CWC की बैठक बुलाई है. इसी बीच केंद्र सरकार विभिन्न दलों के नेताओं को जानकारी देगी और गुरुवार शाम को होने वाली सर्वदलीय बैठक में उनके विचार सुनेगी. वहीं, ऑफिशियल सूत्रों के हवाले से कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे और मीटिंग की अध्यक्षता खुद रक्षा मंत्री करेंगे. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय बैठक बुलाने की रही है परंपरा
केंद्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला बुधवार को लिया था. इस दौरान राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और अमित शाह (Amit Shah) ने विभिन्न दलों से संपर्क किया. आपको बताते चलें कि इस तरह के गंभीर हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा रही है. इससे पहले 2019 में पुलवामा आतंकी हमला और साल 2020 में भारत-चीन गतिरोध पर बुलाई गई थी. इस तरह की बैठक बुलाने से राष्ट्रीय एकता की तस्वीर पेश करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही विपक्ष को अपनी बात पहुंचाने के लिए एक मौका होता है और इसके माध्यम से वह अपना वर्षों पुराना अनुभव भी देते हैं कि कैसे इस परिस्थिति से निपटा जाए.
राजनयिक संबंधों को किया कम
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई स्तरों पर निशाना साधा है. केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए एक्शन में सबसे मुख्य भारत में तैनात पाकिस्तान के सैन्य अताशे को भी निष्कासित कर दिया है, 1960 की सिंधु जल संधि कौ निलंबित करना और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तर पर फैसले लिए गए हैं. इसके अलावा बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से कड़े शब्दों में भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों को प्रभावी रूप से कम करने का फैसला किया है. सीसीएस ने समग्र सुरक्षा स्थिति को लेकर समीक्षा और सभी सैनिक बलों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- पहलगाम में मारे गए लोगों में से 3 पर्यटक के शव गुजरात पहुंचे, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कई बड़े नेता