Readymade Blouse: अगर आपको भी ब्लाउज सिलवाना झंझट लगता है तो आज आपके लिए रेडीमेड ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं.
24 April, 2025
Readymade Blouse: साड़ी को लुक अच्छे ब्लाउज की वजह से ही निखरता है. हालांकि, कई बार ब्लाउज सिलवाना भी झंझट बन जाता है. इसके अलावा टेलर और बुटीक वालों के नखरे अलग सहने पड़ते हैं. अगर आप भी इन सब परेशानियों को झेल चुकी हैं तो आज आपके लिए रेडीमेड ब्लाउज के बढ़िया-बढ़िया डिजाइन लेकर आए हैं. ऐसे ब्लाउज आपके साड़ी लुक को परफेक्ट बना देंगे.

प्रिंटेड ब्लाउज
प्लेन साड़ियों के साथ आप इस तरह के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं. गर्मियों के मौसम में ये ब्लाउज परफेक्ट रहेंगे.

स्ट्रेपी ब्लाउज
कॉटन साड़ियों के साथ इस तरह का कॉटन स्ट्रेपी ब्लाउज काफी अच्छा लगता है. वैसे भी गर्मियों में लड़कियों के लिए कॉटन साड़ी के बेहतर काई आउटफिट नहीं हो सकता.

क्रॉप टॉप ब्लाउज
साड़ी में स्टाइलिश लगने के लिए आप क्रॉप टॉप ब्लाउज भी पहन सकती हैं. इस तरह के रेडमेड ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Nushrat Bharucha के लहंगा ब्लाउज से मिलेगा आपको मॉर्डन लुक, शादी में होगी आपके ही रूप की चर्चा

वी नेक ब्लाउज
अपनी पार्टी साड़ियों के साथ आप इस तरह का वी नेक ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं. ऐसे ब्लाउज आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं.

लेटेस्ट डिजाइन ब्लाउज
प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ क्रीम कलर का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है. ये रेडीमेड ब्लाउज आपकी शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों के साथ भी बढ़िया लगेगा.

स्लीवलेस ब्लाउज
गर्मियों में साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज लड़कियों की पहली पसंद बन जाते हैं. आप भी प्रिटेंड साड़ी के साथ सॉलिड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं हिना के ये 8 डिजाइन, सगाई की अंगूठी से ज्यादा होगी मेहंदी की तारीफ