Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद कथित तौर पर आरोप लगाया जा रहा है कि देश के दूसरे राज्यों में कश्मीरियों को परेशान किया जा रहा है. इसी बीच सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि वह उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क में हैं.
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद देश इस घटना की भर्त्सना कर रहा है. हर तरफ कहा जा है कि इस मामले पर भारत को तत्काल प्रभाव से जवाब देना चाहिए है और इस पर सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि कथित तौर पर दूसरे राज्यों में कश्मीरियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिन राज्यों से ऐसी खबरें सामने आ रही है उनके मुख्यमंत्रियों से लगातार संपर्क साधा जा रहा है.
सीएम से सावधानी बरतने के लिए कहा
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि जिन राज्यों में कश्मीरियों को परेशान किया जा रहा है मैं इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और उनसे अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें हैं. आपको बतातें चलें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार की उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें सोशल मीडिया पर कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किए जाने के वीडियो अब्दुल्ला से हस्तक्षेप की मांग की गई थी. डार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि देश भर में कश्मीरी छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए भयभीत दिखने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हस्तक्षेप करने की मांग
एक्स अकाउंट पर इमरान नबी डार (Imran Nabi Dar) ने उमर अब्दुल्ला के टैग करते हुए लिखा कि वह तुरंत हस्तक्षेप करें और देश भर में अपने सभी समकक्षों से संपर्क साधकर चर्चा करें. बता दें कि मंगलवार की दोपहर दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के पास एक घास के मैदान में आतंकियों ने गोलीबारी की थी जिसमें 25 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इसी बीच केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले किए हैं. इसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और उसने अपने देश में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की आपातकालीन बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में तीन सेना के प्रमुखों को भी बुलाया गया है. इसके अलावा सरकार ने सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा को कैंसिल कर दिया है. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का भी एलान किया है.
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में दिखी मोदी सरकार, बुलाई सर्वदलीय बैठक; ये होंगे शामिल