Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज यानी गुरुवार 24 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं.
24 April, 2025
Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन आज यानी 24 अप्रैल को 38 साल के हो चुके हैं. वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर फिल्म मेकर डेविड धवन के बेटे हैं. वरुण ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वरुण के अलावा ये आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी पहली फिल्म थी. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही. बीते 13 सालों में वरुण ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इन फिल्मों से जीता दिल
वरुण धवन ने अपने अब तक के करियर में कई बिग बैनर फिल्मों में काम किया. उनकी हिट फिल्मों में ‘मैं तेरा हीरो’, ABCD 2, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘जुड़वा टू’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘भेड़िया’ जैसे नाम शामिल हैं. ‘अक्टूबर’ और ‘बदलापुर’ के लिए तो वरुण को क्रिटिक्स की भी तारीफ मिली. उन्हें आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था. इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘बेबी जॉन’ में वरुण और कीर्ति के अलावा वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में थे.
यह भी पढ़ेंःपहलगाम हमले का असर अब बॉलीवुड पर भी, इस फिल्म को बायकॉट करने की उठी मांग; जानें वजह
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
वरुण को अपने अब तक के करियर में कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. साल 2013 में उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के लिए स्टारडस्ट अवार्ड दिया गया. साल 2015 में, फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ के लिए वरुण को बेस्ट कॉमिक रोल के लिए स्टार गिल्ड अवार्ड मिला.

इन फिल्मों में होगा धमाल
बात करें वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो जल्द ही वो जान्हवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म में दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण के पास अनुराग सिंह की ‘बॉर्डर 2’ और श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं. हालांकि, ये दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी. यानी इन दोनों फिल्मों को देखने के लिए अभी उनके फैन्स को काफी इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही वरुण धवन की झोली में रेमो डिसूजा की एक अनटाइटल्ड मूवी भी है. इस फिल्म में वरुण के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी.
यह भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड में भी आक्रोश, जानिए सितारों ने घटना को लेकर क्या कहा ?