Types Of Ladies HandBags :फैशन के मामले में लड़कियां कपड़ों से लेकर बैग तक ध्यान देती हैं. ऐसे में हम आपके लिए बैग्स के ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं.
Types Of Ladies HandBags : हर किसी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद है. लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कपड़ों से लेकर फुटवियर और बैग्स तक ध्यान देती है. आज के फैशनेबल समय में हैंडबैग आपकी पर्सनालिटी और फैशन का एक जरूरी पार्ट बन गया है. ऐसे में हम आपके लिए हैंडबैग के लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपके हर लुक को और भी ज्यादा निखार देगा. इस तरह के बैग्स को आप ऑफिस से लेकर फंक्शन तक में लेकर जा सकती हैं.
हैंड बैग

अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो इस तरह के हैंड बैग आपके लिए एकदम परफेक्ट है. हैंड बैग आपको क्लासी और एलिगेंट दिखाने में मदद करते हैं. इस तरह के बैग अलग-अलग शेप और साइज में आते हैं.
टोट बैग

आजकल टोट बैग काफी ट्रेंड में हैं. ऑफिस हो या कोई भी फंक्शन टोट बैग को आप कही भी कैरी कर सकती हैं. ये साइज में काफी बड़े होते हैं. ये कैरी करने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं.
क्रॉसबॉडी बैग

इस तरह के बैग के हैंडल का साइस बहुत बड़े होते हैं. इस तरह के बैग को आप आसानी से कंधे पर क्रॉस लटकाकर टांग सकते हैं. इसे हैंडफ्री बैग भी कहा जाता है जो आमतौर पर ट्रैवल या काम के दौरान टांगने के लिए सूटेबल माना जाता है.
क्लच

क्लच शादी के फंक्शन से लेकर ऑफिस के पार्टी तक कैरी कर सकते हैं. आजकल क्लच के साथ चेन भी फैशन में आ गई है. आप इसमें मोबाइल, लिपस्टिक, वॉलेट, चाभियां रख सकती हैं.
होबो बैग

होबो बैग लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है. लुक कोई भी हो ये बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. इस तरह के बैग में आपको कई साइज में मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Types Of Heels : Heels खरीदने से पहले देखें फुटवियर का लेटेस्ट कलेक्शन, हर आउटफिट के साथ होंगे मैच