प्रदेश और देश की जनता को भरोसा दिलाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवादी और उग्रवादी घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है.
Kanpur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद कानपुर के शुभम द्विवेदी को गुरुवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. राजकीय सम्मान के साथ देवरी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के हाथीपुर क्षेत्र में शुभम के आवास पर जाकर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके पार्थिव शरीर को नमन कर अंतिम विदाई दी. इस दौरान उन्होंने परिजनों से बात की और शुभम की पत्नी से भी पूरी जानकारी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायरतापूर्ण है.
उन्होंने द्विवेदी परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश की जनता को भरोसा दिलाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवादी और उग्रवादी घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हम आतंक के इन जहरीले दांतों को पूरी ताकत से कुचल देंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे और आप सभी इसके गवाह होंगे. हिंदू माताओं और बहनों के साथ की गई बर्बरता के लिए आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी.
आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी
कहा कि आतंकवादियों ने आपका सिंदूर मिटाया. किसी को भी इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है. योगी ने यह भी कहा कि इस कृत्य की निंदा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का हर सभ्य समाज करता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति से आतंकवाद का प्रभावी सफाया होगा. बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी की बैठक में कड़े फैसले लिए गए हैं.
योगी ने कहा कि गृह मंत्री ने खुद उन इलाकों का दौरा किया जहां यह घटना हुई थी. आगे की रणनीति के साथ ही पूरा भारत अब आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए आगे बढ़ चुका है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि यह वो सरकार नहीं है जो आतंकियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेती है या वोट बैंक की राजनीति करती है. शुभम का पार्थिव शरीर बुधवार रात चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ पहुंचा और बाद में उसे कानपुर ले जाया गया. सीएम योगी के निर्देश पर शुभम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ेंः ‘कल्पना से बड़ी सजा देंगे’, पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार की धरती से PM मोदी की दहाड़