Lipstick Shades for Indian Girl: लिपस्टिक लड़कियों के श्रृंगार का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. यही वजह है कि आज बेस्ट लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं.
24 April, 2025
Lipstick Shades for Indian Girl: शादी के फंक्शन हों या फिर कोई त्योहार या ऑफिस की पार्टी, हर मौके पर लड़कियां खूब तैयार होती हैं. उनका श्रृंगार लिपस्टिक के बिना पूरा ही नहीं होता. लड़कियां कोई और मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें या फिर ना करें, लेकिन लिपस्टिक जरूर यूज करती हैं. ऐसे में आज आपके लिए ऐसे लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं जो लगभग हर इंडियन स्किन टोन पर अच्छे लगेंगे.

न्यूड पिंक शेड
मालविका मोहनन ने यहां कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ खूबसूरत लहंगा पहना था. स्टेटमेंट चोकर के साथ उन्होंने अपने लुक को स्टाइल किया. न्यूड पिंक लिपस्टिक ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बनाया.

ग्लॉसी पिंक लिप्स
पिंक फैमिली के अलग-अलग शेड्स आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं. यहां जान्हवी कपूर ने सीक्वेंस साड़ी के साथ डायमंड जूलरी और पिंक लिप्स कैरी किए.

न्यूड लिपस्टिक
काफी टाइम से न्यूड लिपस्टिक ज्यादातर लड़कियों की फेवरेट बन चुकी हैं. अगर आपको बोल्ड की जगह सटल मेकअप लुक चाहिए तो आप भी जान्हवी कपूर की तरह न्यूड लिपस्टिक शेड लगा सकती हैं.

न्यूड ब्राउन
न्यूड ब्राउन कलर की लिपस्टिक कृति सेनन की ब्लैक ड्रेस के साथ काफी अच्छी लग रही है. आप भी अपने डार्क कलर आउटफिट्स के साथ न्यूड ब्राउन शेड लगाकर लोगों की तारीफ लूट रही हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मी के मौसम में आपको कूल रखेंगे ये कॉटन कुर्ता सेट, देखें लेटेस्ट और एकदम ट्रेंडी डिजाइन

वाइन कलर लिपस्टिक
दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपने बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. आप भी उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो वाइन कलर की लिपस्टिक आपको बोल्ड लुक दे सकती है.

रेड लिपस्टिक
हर लड़की के पास एक परफेक्ट रेड कलर की लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए. आप भी दीपिका पादुकोण की तरह अपनी महंगी साड़ियों और बाकी आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

चेरी रेड
तमन्ना भाटिया ने अपनी चेरी रेड साड़ी को मैचिंग कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. साथ ही परफेक्ट दिखने के लिए मैचिंग यानी चेरी रेड लिपस्टिक लगाई.
यह भी पढ़ेंः प्लाजो, शरारा से सलवार तक, कुर्ती के साथ पहनने के लिए देखें 7 बॉटम वियर डिजाइन