Home Latest Pahalgam Attack: रेलवे ने किया विशेष ट्रेनों का इंतजाम, जम्मू, उधमपुर और कटरा में फंसे थे सैकड़ों पर्यटक

Pahalgam Attack: रेलवे ने किया विशेष ट्रेनों का इंतजाम, जम्मू, उधमपुर और कटरा में फंसे थे सैकड़ों पर्यटक

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
special train

जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई विशेष ट्रेनों ने सैकड़ों यात्रियों को राहत प्रदान की.

Jammu: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है. ताकि फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. हमले के बाद से हजारों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. यात्रियों ने कश्मीर के कई जगहों पर घूमने का अपना प्लान स्थगित कर दिया है. अब वे जल्द से जल्द अपने घरों को लौटने के लिए बेचैन हैं. इसी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई विशेष ट्रेनों ने सैकड़ों यात्रियों को राहत प्रदान की. गुरुवार सुबह श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए एक और विशेष ट्रेन रवाना हुई.

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि तीन रेलवे स्टेशनों, एसवीडीके, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (एमसीटीएम) रेलवे स्टेशन, उधमपुर और जम्मू तवी (जेएटी) रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनों से पर्यटकों को ले जाया गया. हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में रेलवे की पहल से यात्रियों को काफी राहत मिली.जिसमें एसवीडीके और जेएटी में एक हेल्पडेस्क की स्थापना और एक हेल्पलाइन के साथ जेएटी नियंत्रण में एक वार रूम शामिल है. इन स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की उपस्थिति के बारे में नियमित घोषणाएं की जा रही हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में जेएटी हेल्पडेस्क और टिकट चेकिंग स्टाफ ने 12920, 22942, 20434, 22432, 12414, 12446 और 14662 जैसी विभिन्न ट्रेनों में लगभग 165 फंसे हुए पर्यटकों को समायोजित करके असाधारण काम किया. उन्होंने कहा कि लगभग 170 यात्री संगलदान रेलवे स्टेशन से एमसीटीएम स्टेशन पहुंचे, जिनमें से 40 को 14504 में, 60 को 14612 में, 54 को 22462 में और 16 को 12550 में समायोजित किया गया.

उन्होंने बताया कि एसवीडीके से एनडीएलएस के लिए एक विशेष ट्रेन 04612 की योजना बनाई गई और बहुत कम समय में इसका रखरखाव किया गया. इसमें करीब 67 प्रतिशत यात्री सवार थे. इसमें करीब 580 आरक्षित यात्री और करीब 180 अनारक्षित यात्री थे. आईआरसीटीसी, स्थानीय एनजीओ, रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के साथ करीबी समन्वय में 04612 ट्रेन के अलावा सभी तीन स्टेशनों पर भोजन और पानी की व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ेंः ‘कल्पना से बड़ी सजा देंगे’, पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार की धरती से PM मोदी की दहाड़

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00