Pahalgam Terrorist Attack: भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान में खलबली मची है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमा पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं.
Pahalgam Terrorist Attack: भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन लिए थे उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने भी भारत को धमकाने की नाकाम सी कोशिश की है. भारत के एक्शन के विरोध में पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाए हैं. लेकिन ये सिर्फ भारत के एक्शन का कॉपी-पेस्ट लगता है. यानी जिस तरह के फैसले भारत ने लिए ठीक वैसे ही फैसले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने लिए हैं. NCS की बैठक में पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफा कार्रवाई की है. भारत ने जो भी कदम उठाए हैं वह गैरकानूनी हैं.
भारत के 5 बड़े फैसले, पाकिस्तान में खलबली
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए.
- सिंधु जल समझौता निलंबित: 1960 की संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता.
- पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम: सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द, उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश.
- अटारी-वाघा बॉर्डर बंद: एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल बंद, केवल 1 मई तक वैध दस्तावेज वालों को वापसी की अनुमति.
- पाकिस्तानी दूतावास पर कार्रवाई: नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित, एक सप्ताह में भारत छोड़ने का आदेश. कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का फैसला.
- SAARC वीजा योजना रद्द: पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत यात्रा की अनुमति रद्द.
पाकिस्तान का जवाब: कॉपी-पेस्ट कार्रवाई
पाकिस्तान ने भारत के कदमों का जवाब देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाइयों को एकतरफा और गैरकानूनी बताया. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान ने किन कदमों की घोषणा की.
- भारतीय राजनयिकों पर कार्रवाई: 30 अप्रैल तक सभी भारतीय राजनयिकों को पाकिस्तान छोड़ने का आदेश, उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या कम करने का फैसला.
- एयरस्पेस बंद: भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद, भारतीय विमानों को पाकिस्तान से गुजरने की अनुमति नहीं.
- बाघा बॉर्डर बंद: भारत द्वारा अटारी बॉर्डर बंद करने के जवाब में बाघा बॉर्डर बंद, हालांकि सिख तीर्थयात्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं.
- वीजा रद्द: भारतीय नागरिकों के लिए जारी वीजा रद्द, भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त.
- शिमला समझौते से हटने की धमकी: पाकिस्तान ने 1972 के शिमला समझौते से हटने की चेतावनी दी, इसे भारत की “युद्ध जैसी” कार्रवाइयों का जवाब बताया. पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते के निलंबन को “युद्ध जैसी कार्रवाई” करार देते हुए कहा कि वह भी समझौतों पर प्रतिबंध लगा सकता है.
पाकिस्तान में खौफ, सैन्य तैयारियां तेज
भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान में खलबली मची है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमा पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं.
- एयरबेस पर तैनाती बढ़ाई: 18 युद्धक विमानों को रावलपिंडी और लाहौर भेजा गया.
- अरब सागर में युद्ध अभ्यास: पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में वॉर एक्सरसाइज शुरू की.
- एयर चीफ मार्शल का दौरा: पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन बेस का दौरा किया.
- पीएम मोदी का कड़ा संदेश: आतंक के आकाओं की कमर टूटेगी.
पहलगाम हमले के बाद पूरे भारत में आक्रोश है. बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “आतंक के आकाओं की कमर टूटेगी. एक-एक आतंकी की पहचान कर सजा दी जाएगी. यह हमला निहत्थे लोगों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हुआ है. साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी.”
पाकिस्तान का दावा, भारत का बिना सबूत आरोप
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया कि भारत ने बिना सबूत के पाकिस्तान को हमले से जोड़ा. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे “फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन” की संभावना बताया और कहा कि पाकिस्तान भारत को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें..डर से थर्राया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, गिड़गिड़ाते हुए लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?