ICG उन सभी के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है, जिन्होंने हिंसा के इस घृणित कृत्य में अपनी जान गंवाई है.
New Delhi: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने पहलगाम हमले में मारे गए शहीदों के प्रति दुख जताते हुए घटना की निंदा की है. कहा कि इस अमानवीय हरकत को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गुरुवार को कहा कि हमारी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. आईसीजी ने भारतीय नौसेना के प्रति एकजुटता व्यक्त की और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
भारतीय नौसेना के अधिकारी उन 26 लोगों में शामिल थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, जिन्होंने इस भयावह आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी. आईसीजी ने कहा “महानिदेशक, @IndiaCoastGuard, सभी रैंकों के साथ, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के असामयिक निधन पर @indiannavy के हमारे भाइयों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. हरियाणा के मूल निवासी 26 वर्षीय, पिछले कुछ समय से कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में सेवारत थे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 2022 में नौसेना में शामिल होने के डेढ़ साल बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
लेफ्टिनेंट नरवाल को एक हंसमुख और समर्पित अधिकारी के रूप में किया याद
ICG उन सभी के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है, जिन्होंने हिंसा के इस घृणित कृत्य में अपनी जान गंवाई है. हम शहीदों के परिवारों के साथ दुखी हैं और गहरी करुणा के साथ हम उनके दुख में सांत्वना के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके सहयोगियों ने बुधवार को लेफ्टिनेंट नरवाल को एक हंसमुख और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया. लेफ्टिनेंट नरवाल का पार्थिव शरीर कश्मीर से दिल्ली लाया गया. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ हरियाणा के करनाल में उनके पैतृक स्थान ले जाया गया.
लेफ्टिनेंट नरवाल का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया. उनकी पत्नी हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे उनके ताबूत को गले लगाकर उन्हें भावुक विदाई दी. महज एक सप्ताह पहले ही शादी करने वाले इस जोड़े की पहलगाम में हनीमून था, जब आतंकवादियों ने नौसेना अधिकारी को उसके सामने ही गोली मार दी. गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः डर से थर्राया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, गिड़गिड़ाते हुए लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?