होली पर बाजर में मिलने वाले रंग कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं जो न तो जल्दी से हटते हैं साथ ही इनसे स्किन पर खुजली, बर्निग और रैशेज जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. चलिए जानते हैं नेचुरल चीजों की मदद से हर्बल कलर कैसे बनाएं.
22 March 2024
Homemade Holi Colours: होली रंगोभरा त्योहार है इसलिए इस दिन रंग और गुलाल खेलने में बहुत मजा आता है. लेकिन जब बात इस कलर को छुड़ाने की आती है तो असली परेशानी शुरु होती है. दरअसल, बाजर में मिलने वाले रंग कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं जो न तो जल्दी से हटते हैं साथ ही इनसे स्किन पर खुजली, बर्निग और रैशेज जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों की मदद से हर्बल कलर बनाकर तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं होली के लिए रंग कैसे बनाएं.
ब्लू कलर
इसके लिए अपराजिता के फूलों को 2-3 दिनों तक अच्छी तरह से सुखाएं. साथ ही चावल को भी धोकर सुखा लें. जब ये दोनों अच्छे से सूख जाएं तो मिक्सी में पीसकर महीन पाउडर बना लें. बस तैयार है आपका नेचुरल ब्लू कलर.
मजेंटा कलर
मजेंटा कलर बनाने के लिए आपको चुकंदर चाहिए. सबसे पहले आप चुकंदर को छीलकर काट लें. फिर इसको पानी में रातभर भिगोकर रख दें. अब सुबह इस मिक्सर को अच्छी तरह से उबाल लें. बस तैयार हो गया नेचुरल मजेंटा कलर.
येलो कलर
होली के लिए पीले रंग का गुलाल बनाने के लिए गेंदे के फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर मिक्सी में पीस लें. फिर इसमें हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं. बस तैयार हो गया घर पर बना नेचुरल पीला गुलाल.
ग्रीन कलर
हरा गुलाल घर पर बनाने के लिए मेहंदी पाउडर में थोड़ा सा चंदन पाउडर मिक्स कर लें. घर पर बना ये गुलाल स्किन के लिए भी अच्छा रहता है साथ ही इसमें से सौंधी-सौंधी महक भी आती है. बस तैयार हो गया नेचुरल हरा कलर.
रेड कलर
घर पर लाल गुलाल बनाने के लिए गुलाब, पलाश और गुड़हल के फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें. फिर इनको मिक्सी में महीन पीस लें. अब इसमें चावल का आटा या चंदन पाउडर मिलाएं. बस तैयार है नेचुरल लाल गुलाल.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: इस घरेलू नुस्खे से पाएं Deepika Padukone जैसा ग्लोइंग चेहरा