होली पर कलर लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन आज के समय में रंग केमिकल से भरपूर होते हैं जिसके इस्तेमाल से स्किन को हार्म हो सकता है. ऐसे में होली खेलने से पहले स्किन की खास केयर करना बेहद जरूरी है.
22 March 2024
Holi Skin Care Tips: होली हिंदुओं के सबसे रंगीन और बड़े त्योहारों में से एक है. इसे रंगो का त्योहार भी कहा जाता है. होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल होली 25 मार्च 2024, सोमवार को मनाई जाएगी. होली सेलिब्रेशन के दौरान लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. इस त्योहार पर कलर लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन आज के समय में रंग केमिकल से भरपूर होते हैं जिसके इस्तेमाल से स्किन को हार्म हो सकता है. ऐसे में होली खेलने से पहले स्किन की खास केयर करना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं होली के हार्मफुल कलर से स्किन की कैसे करें देखभाल.
मॉइस्चराइज
अगर आप केोमिकलयुक्त कलर से अपनी स्किन को बचाए रखना चाहते हैं तो स्किन को होली खेलने से पहले अच्छे से मॉइस्चराइज करें. रंगों के हार्म से बचने के लिए अपने फेस, होथों, गर्दन और पैरों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें. ऐसा करने से स्किन ड्राय भी नहीं होगी और कलर भी आसानी से निकल जाएंगे.
नो मेकअप
अगर आप होली का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो होली वाले दिन मेकअप का बिल्कुल उपयोग न करें. स्किन पर मेकअप लगाकर होली खेलने से स्किन पोर्स क्लोज हो जाते हैं जिससे पिंपल्स, एक्ने और जलन की समस्या हो सकती है. साथ ही मेकअप लगे चेहरे से कलर निकालना भी मुश्किल हो जाता है.
सनस्क्रीन
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो होली के दौरान धूप में लंबे समय तक रहने से स्किन को हार्म हो सकता है. ऐसे में एक अच्छे एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. इससे टैनिंग और पिग्मेंटेशन से भी बचने में मदद मिलगी.
ऑयलिंग
होली के केमिकलयुक्त कलर स्किन की गहराई में जाकर दाने, रैश और अन्य स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप स्किन की अच्छी ऑयलिंग करें. ऑयलिंग करने से स्किन और कलर के बीच एक बैरियर पैदा हो जाता है जिससे हार्ट रंग स्किन के अंदर नहीं पहुंच पाते.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: घर पर इन चीजों की मदद से तैयार करें होली के लिए नेचुरल कलर