Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद हन्ना हजारे ने भी बयान दिया है, उन्होंने कहा कि आखिर जो उसे अरेस्ट किया गया है वो उसकी कर्मों के कारण हुई है.
22 March, 2024
Delhi Liquor Scam: दिल्ली में कथित तौर पर शराब नीति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस गिरफ्तारी की निंदा की है. इसी बीच सीएम केजरीवाल के गुरु रहे अन्ना हजारे ने भी अपने बयान से सबको चौंका दिया है. आइए जानते हैं कि इस मामले में उन्होंन क्या कुछ कहा…
अपने कर्मों के कारण गिरफ्तार हुई: अन्ना हजारे
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी मेरे साथ काम करता था, जिस शराब के बारे में हम आवाज उठाते थे और आज वो शराब नीति बना रहा है. इसका मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन अब करेगा क्या, सत्ता के सामने कुछ नहीं कर सकता. आखिर जो उसे अरेस्ट किया गया है वो उसकी कर्मों के कारण हुई है. अब उनके साथ कानूनी तौर पर आगे जो होगा सो होगा.
क्या है दिल्ली में शराब घोटाला?
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू की थी. नई पॉलिसी के तहत शराब के कारोबार से दिल्ली सरकार बाहर आ गई थी और इस कारोबार को निजी हाथों में सौंप दिया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार का कहना था कि इस नई नीति लागू होने से माफिया राज खत्म होगा और सरकार की आय में भी वृद्धि होगी. वहीं, इस पॉलिसी के लागू होने से विवाद काफी बढ़ गया और विपक्ष ने भी भारी हंगामा किया था. इसके बाद 28 जुलाई, 2022 को सरकार ने नई शराब नीति को वापस ले लिया.
यह भी पढ़ें: क्या है शराब घोटाला मामला जिसमें CM केजरीवाल हुए गिरफ्तार? मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जा चुके हैं जेल