Shaheed Diwas 2024: भारत को आज़ादी दिलाने में हज़ारों लोगों ने अपनी ज़िंदगी की बली चढ़ाई है. मातृभूमि के लिए जान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों पर कई बॉलीवुड फिल्में बनी हैं. इन फिल्मों की एक लिस्ट देखें
23 March, 2024
Shaheed Diwas 2024: भारत के वीर सपूतों के नाम है आज का दिन जिसे ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च, 1931 का ही वो दिन था जब अंग्रेजों से लोहा लेने वाले मां भारती के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. अपने जीवन को भारत की आज़ादी के लिए कुर्बान करने वाले इन स्वतंत्रता सेनानियों पर अब तक कई बॉलीवुड फिल्में बनी हैं. आज इन्हीं फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं.
Shaheed शहीद
फिल्म ‘शहीद’ साल 1965 में रिलीज़ हुई थी. मनोज कुमार ने इस फिल्म में भगत सिंह का किरदार निभाया था. राम शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. मनोज कुमार के अलावा इसमें प्राण, प्रेम चोपड़ा, निरुपा रॉय, मदन पुरी और कामिनी कौशल भी अहम भूमिका में थे.
The Legend Of Bhagat Singh द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ साल 2002 में रिलीज़ हुई थी. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के गानों और डायलॉग भी हिट रहे.
23 March 1931: Shaheed 23 मार्च 1931: शहीद
अजय देवगन की ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ और बॉबी देओल की फिल्म 23 मार्च 1931: शहीद एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. भगत सिंह के किरदार में बॉबी देओल और चंद्रशेखर आज़ाद के किरदार में सनी देओल दिखाई दिए थे. गुड्डू धनोआ ने फिल्म को डायरेक्ट किया था.
Shaheed-E-Azam शहीद-ए-आजम
सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म ‘शहीद-ए-आज़म’ साल 2002 में रिलीज़ हुई थी. दर्शकों ने भगत सिंह के किरदार में सोनू सूद को काफी पसंद भी किया.
यह भी पढ़ेंः Elizabeth Taylor: कितना जानते हैं 8 शादी करने वाली उस एक्ट्रेस के बारे में, जिसकी खूबसूरती की दीवानी थी पूरी दुनिया