Home Politics हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी विधायक भाजपा में हुए शामिल, RS चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी विधायक भाजपा में हुए शामिल, RS चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

by J P Yadav
0 comment
6 rebel MLAs of Himachal Pradesh Congress join BJP

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी विधायकों में शामिल सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

23 March, 2024

पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है. हिमाचल प्रदेश की इकलौती राज्यसभा सीट पर मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी 6 कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former CM Jai Ram Thakur) की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

कांग्रेस के इन विधायकों ने थामा भाजपा का हाथ

  • सुधीर शर्मा
  • रवि ठाकुर
  • इंदर दत्त लखनपाल
  • देवेंद्र भुट्टो
  • राजेंद्र राणा
  • चैतन्य शर्मा

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के दौरान हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे. यहां पर बता दें कि कांग्रेस पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करने पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) से अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

विधानसभा अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस जारी

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के छह बागियों की याचिका पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) के कार्यालय से जवाब मांगा है. गौरतलब है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान की शिकायत पर सुनवाई करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया है.

भाजपा के हर्ष महाजन ने हासिल की थी जीत

हिमाचल प्रदेश विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा ने राज्यसभा चुनाव 2024 में क्रॉस वोटिंग की थी. इसके चलते हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई, जबकि कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की हार हुई है. यह अलग बात है कि दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार ने टॉस के जरिए चुनाव जीता था.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, 87.21 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00