Home Politics सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

by Rashmi Rani
0 comment
Election Commission sent notice

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत आपत्तिजनक पोस्ट और भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार दोनों को ही गुरुवार शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा.

27 March, 2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही है. केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही पश्चिमी बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. EC ने नोटिस जारी कर कहा है कि दोनों को गुरुवार (28 मार्च) शाम 5:00 बजे तक जवाब देना होगा. बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर कंगना रनौत को लेकर भद्दा पोस्ट किया था .

दिलीप घोष ने दिया था विवादित बयान

दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद टीएमसी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और ये आरोप लगाया कि दिलीप घोष ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आरोप में कहा गया है कि भाजपा नेता ने टीएमसी के चुनावी नारे ‘बांग्ला निजेर मेयेके चाई’ का मजाक उड़ाया है. बता दें कि दिलीप घोष ने कहा था कि ‘ममता बनर्जी गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि वह गोवा की बेटी हैं. त्रिपुरा में वह कहती हैं कि वह त्रिपुरा की बेटी हैं तो पहले, उन्हें स्पष्ट करने दीजिए.’

कांग्रेस नेता ने कंगना रनौत को लेकर किया था पोस्ट

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक पोस्ट किया था . जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं तो उन्होंने ये कहा कि उनका एक्स हैंडल किसी ने हैक कर लिया है. हालांकि पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था. बता दें कि कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, अमेरिकी राजनयिक को भारत ने किया तलब

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00