PM Modi-Bill Gates : बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रौद्योगिकी से आकर्षित हूं, इसलिए हम ग्रीन हाइड्रोजन में प्रगति करना चाहते हैं.
29 March, 2024
PM Modi-Bill Gates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के बीच बातचीत काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इस चर्चा में पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मुद्दे अहम रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी से प्रगति कर रहा है. हम ग्रीन हाइड्रोजन में प्रगति करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में मैंने हाइड्रोजन से चलने वाली नाव लॉन्च की. इस नाव को काशी-अयोध्या नाव पर रखना, ताकि स्वच्छ गंगा का मेरा आंदोलन मजबूत हो और यह पर्यावरण के प्रति जागरूक समाज को एक संदेश दे.
मेरे अंदर बच्चों जैसी जिज्ञासा है: PM
पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच बातचीत को लेकर एक टीज़र भी रिलीज किया गया है, जिसमें बिल गेट्स कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भारतीय न केवल नई प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं. बल्कि उसे लगातार आगे भी बढ़ा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक के गुलाम नहीं हैं, बल्कि उनके अंदर नई टेक्नोलॉजी को जानने के लिए बच्चों जैसी जिज्ञासा है.
यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई केस में काट रहा था सजा