30 March, 2024
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक अदिति राव हैदरी अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पहले ऐसी अफवाह फैली कि अदिति ने बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ के साथ छिपकर शादी कर ली है. सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी काफी लंबे से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अदिति ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि अभी केवल उनकी सगाई हुई है न कि शादी. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि अदिति की पहली शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, लेकिल 4 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया.
शाही परिवार से हैं अदिति राव
वर्ष 1986 को हैदराबाद में जन्मीं अदिति राव हैदरी का संबंध शाही परिवार से है. आपको यह जानकर हैरत होगी कि अदिति के परदादा अकबर हैदरी हैदराबाद के निजाम के प्रधानमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. शिक्षा की बात करें तो एक्ट्रेस ने उस्मानिया विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वर्तमान में यहां पर बड़ी संख्या में स्टुडेंट पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा अदिति के दादा अकबर हैदरी की पत्नी ने हैदरी क्लब महिलाओं के लिए स्थापना की, जिससे वे टेनिस खेल सकें. उस समय हैदराबाद में महिलाओं के लिए पहला स्कूल स्थापित किया था. एक तरह से यह क्रांतिकारी कदम था.
वानापार्थी के राजा थे नाना
अदिति राव के नाना जे. रामेश्वर राव हैदराबाद के रियासत वानापार्थी के राजा हुआ करते थे. देश की आजादी के वक्त वह पहले राजा थे, जिन्होंने अपना पद छोड़ा था. ऐसा बताया जाता है कि वह पंडित जवाहरलाल नेहरू के काफी करीबी थे. साथ ही कई बार उन्होंने लोकसभा के लिए लड़ा था और वह जीते भी. अदिति राव हैदरी की नानी एक प्रसिद्ध स्कूल की मालकिन हैं और हैदराबाद में और साथ ही पब्लिशिंग हाउस की संस्थापक भी हैं. जे. रामेश्वर राव 5 बार लोकसभा चुने गए थे. दरअसल. वे 1957 से 1977 कर संसद के सदस्य रहे थे. इससे पहले जे रामेश्वर राव भारतीय विदेश सेवा 1949 में ज्वाइन किया था.
यह भी पढ़ेंः Monster Movie: ‘गॉडज़िला’ पसंद आई? तो अब इन मॉन्स्टरवर्स मूवी को भी दीजिए चांस, OTT पर देखें परिवार के साथ