Navratri 2024 outfit ideas: नवरात्रि में पूजा के साथ-साथ बहुत सारे उत्सव भी शामिल होते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग नवरात्रि में घाघरा चोली पहनते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो घाघरा चोली की बजाय इस बार अन्य आउटफिट का चुनाव भी कर सकती हैं.
30 March, 2024
Navratri 2024 outfit ideas: नवरात्रि नजदीक है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लोग सबसे अच्छा नवरात्रि आउटफिट चुनने के लिए बाज़ार में घूम रहे हैं. नवरात्रि में पूजा के साथ-साथ बहुत सारे उत्सव भी शामिल होते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग नवरात्रि में घाघरा चोली पहनते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो घाघरा चोली की बजाय इस बार अन्य आउटफिट का चुनाव भी कर सकती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए कुछ ऐसे आउटपिट्स लेकर आए हैं जिनमें आप ट्रेडिशनल दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेंगी.
घाघरा चोली
घाघरा चोली नवरात्रि के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह एक क्लासिक आउटफिट है जिसे हर कोई पहनना पसंद करता है क्योंकि यह डांस करते समय आराम, स्टाइल और आसान मूवमेंट करने में सपोर्ट करता है. यह तीन लेयर्स वाला आउटफिट है जिसमें एक फ्लेयर्ड स्कर्ट, मैचिंग ब्लाउज और एक दुपट्टा शामिल है. नवरात्रि के दौरान घाघरा चोली पहनने की अच्छी बात ये है कि ये खूबसूरत रंगों, कढ़ाई और मिररर वर्क के साथ आता है.
फ्लेयर्ड शरारा
अगर आप आराम से डांस करना चाहती हैं लेकिन घाघरा चोली स्टाइल नहीं करना चाहतीं तो शरारा आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. बाजार में कंट्रास्टिंग खूबसूरत रंगों में कई तरह के फ्लेयर्ड घाघरे उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने नवरात्रि लुक के लिए चुन सकते हैं.
पटोला साड़ी
आपको नवरात्रि के लिए क्लासिक पीस चुनने की ज़रूरत नहीं है. आप पटोला साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं. आप इसे एक डिफरेंट ब्लाउज के साथ स्टाइल करके आउटफिट को कलरफुल बना सकती हैं, जो नवरात्रि के माहौल को खुशनुमा बनाता है. साथ ही आप झुमके, चूड़ियों और जूती के साथ लुक को और निखार सकती हैं.
सलवार सूट
अगर आप नवरात्रि के लिए सलवार सूट स्टाइल करना चाहती हैं तो सुनिश्चित करें कि आप वाइब्रेंट कलर का आउटफिट चुनें. आप एक सफेद कुर्ता सेट चुन सकते हैं और इसे रंगीन दुपट्टे, झुमके, झुमके और चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
यदि आप घाघरा लुक बनाना चाहती हैं लेकिन आपके पास घाघरा नहीं है तो आप उस लुक को बनाने के लिए लंबी स्कर्ट चुन सकती हैं. आप इसे क्रॉप टॉप के साथ पहन सकते हैं और नवराती माहौल के लिए भारी ज्वैलरी पहनकर लुक को कंप्लीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में पहनें इन 9 एक्ट्रेस जैसी स्टाइलिश आइटफिट्स, लगेंगी बला की खूबसूरत