Om temple: विश्व में ऊं के आकार का पहला मंदिर का निर्माण राजस्थान के पाली जिले में हुआ है जिसको चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं इसकी कुछ खास बातें.
30 March 2024
Om akar shiva temple: ऊं की ध्वनि हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और ऊर्जावान मानी जाती है. इससे वातावरण में पोजिटिविटी और पीस बढ़ावा मिलता है. ऊं एक मंत्र है जिसको ग्रंथ और मंत्र में शामिल करने से इसकी महत्ता बढ़ जाती है. वहीं विश्व में ऊं के आकार का पहला मंदिर का निर्माण राजस्थान के पाली जिले में हुआ है जिसको चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.
कब हुई प्राण प्रतिष्ठा
इस मंदिर का निर्माण कार्य 1995 में शुरू हो गया था. लेकिन अब पूरे 28 साल बाद 19 फरवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्य पूर्ण हो चुका है. हालांकि, 10 फरवरी को मंदिर का लोकार्पण हो चुका था, ऐसे में शिव पुराण की कथा की गई थी. इस भव्य मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग राजस्थान पहुंच रहे हैं.
विशेषताएं
ऊँ की शेप में बने इस मंदिर को ओम शिव मंदिर नाम दिया गया है. 28 साल में निर्मित ये मंदिर 270 एकड़ में बना है जो राजस्थान के पाली जिले के जद्दन गांव में मौजूद है. ऊँ के आकार के इस मंदिर में भोलेनाथ की 1008 मूर्तियां स्थापित की गई हैं जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग को शामिल किया गया है. साथ ही इस मंदिर में 108 कमरे और 1200 स्तंभ हैं. वहीं इसकी लंबाई 135 फीट है. मंदिर के परिसर में गुरु माधवानंद जी की समाधि बनवाई गई है.
भगवान शिव को है समर्पित
ऊँ की शेप में बना ये मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है. इस मंदिर में श्रृद्धालुओं को भरवान के स्वरूपों के साथ-साथ पौराणिक कथाओं के भी दर्शन करने को मिलेंगे, जो बहुत ही दुर्लभ और शुभ हैं. हालांकि, भारत में अनगिनत शिव मंदिर मौजूद हैं. लेकिन इस मंदिर की विशेषता इसका आकार है. ये मंदिर भोलेनाथ के प्रति भक्ति और समर्पण का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें: यूपी के संभल में बनने जा रहा है कल्कि धाम मंदिर, जानिए खास बातें