31 March, 2024
PM Modi Meerut Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ के मोदीपुरम से तीसरी शंखनाद रैली रविवार को हुई. इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर भष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हमला बोला.
पिछले करीब 10 वर्ष से केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. पूर्व की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ से चुनाव प्रचार की शुरुआत की. 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पहली रैली उत्तर प्रदेश के मेरठ में की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ से ही शंखनाद किया था. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ के मोदीपुरम से तीसरी शंखनाद रैली हुई.
मां भारती के एक हिस्से को काटा गया
मेरठ में रविवार को आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक और देश विरोधी कृत्य देश के सामने आया है. कच्चाथीवू भारत के तट पर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच तमिलनाडु में एक द्वीप है और यह द्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. जब देश आजाद हुआ तो यह द्वीप हमारे पास था और यह भारत का अभिन्न अंग था लेकिन 4-5 दशक पहले कांग्रेस ने कहा कि यह द्वीप किसी काम का नहीं और मां भारती के एक हिस्से को काटकर भारत से अलग कर दिया.
भ्रष्टाचारियों को लगाने पड़ रहे कोर्ट के चक्कर
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है. इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल रही है, इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
भ्रष्टाचार हटाओ
पीएम मोदी ने का वह वह भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहे हैं तो इससे कुछ लोग बौखला गए हैं, वे अपना आपा खो बैठे हैं. मैं कहता हूं, मोदी की गारंटी कहती है- भ्रष्टाचार हटाओ. वे कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ, यह चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है.
देश को बहुत आगे लेकर जाना है
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले 5 साल का रोडमैप बना रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में हमें कौनसे बड़े फैसले लेने है इस पर तेजी से काम चल रहा है. पिछले 10 वर्षों में आपने विकास का ट्रेलर देखा है. अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है
2024 का यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है, कौन सांसद बने कौन नहीं इसका नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा.
मेरठ की धरती ने दिए चरण सिंह जैसे सपूत
मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A ब्लॉक की दिल्ली में ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल