Assembly Elections 2024: बीजेपी ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 112 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 114 और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
02 April, 2024
Assembly Elections 2024: बीजेपी ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 112 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की जारी कर दी है. बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ हिंजिली से सिसिर मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं, बड़ी बात यह है कि बीजेपी द्वारा जारी की सूची में 8 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
किसको कहां से मिला टिकट
सांसद सुरेश पुजारी को ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है. वहीं, जयनारायण मिश्रा को संबलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया है. अभिनेता से नेता बने आकाश दास नायक को जाजपुर सीट से तो पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्रा भुवनेश्वर उत्तर सीट से मौका दिया गया है.
कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की सूची की जारी
वहीं, कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 114 और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आंध्रप्रदेश में पूर्व मंत्री शैलजानाथ को शिंगनमाला से टिकट दिया गया है. अवुला गोविंदराजुलु को कुप्पम विधानसभा क्षेत्र से, मईदेपल्ली सत्यानंद राव पीथापुरम से, नंदीकोटकुर विधायक को आर्थर से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सीपीआई, कांग्रेस और सीपीआईएम आंध्र प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होंगे.
चार चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
ओडिशा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान 16 मार्च को कर दिया है. चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही कराया जाएगा. जो कि 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे और मतगणना 4 जून को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजद ने 112 सीटें अपने नाम की थी तो बीजेपी ने 23 और कांग्रेस ने केवल 9 सीटें पर जीत हासील की थी.
यह भी पढ़ें : भारत और चीन के बीच के विवाद का क्या है कारण, राजनेताओं के अरुणाचल दौरे से बौखला जाता है चीन