Same Name Movies: हर साल भारत में कई फिल्में बनती हैं. कई बार एक ही नाम से दो या उससे ज्यादा मूवीज भी बनी हैं. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके नाम पर एक से ज्यादा मूवीज बन चुकी हैं.
04 April, 2024
Same Name Movies: एक ही नाम से बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. दोनों में से कभी एक हिट होती है तो दूसरी फ्लॉप. वैसे भी वो कहते हैं ना ‘नाम में क्या रखा है?’. कहानी अच्छी है तो दर्शकों को खींच ही लाती है. हालांकि, कई बार कहानी अच्छी होती है तब भी फिल्म फ्लॉप हो जाती है, क्योंकि हिट के नियम और कानून तो दर्शक ही तय करते हैं. खैर, मुद्दे से ना भटकते हुए आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके नाम पर एक से ज्यादा फिल्में बनी हैं.
Bade Miyan Chote Miyan
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल, 2024 को रिलीज हो रही है. इस नाम से गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. हालांकि, दोनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट काफी अलग है. गोविंदा और अमिताभ की फिल्म एक कॉमेडी मूवी थी वहीं, अक्षय और टाइगर एक दमदार एक्शन मूवी लेकर आ रहे हैं.
Devdas
साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ ज्यादातर लोगों ने देखी ही होगी. लेकिन इस नाम से पहली बार फिल्म बनी थी साल 1935 में. इसके बाद ‘देवदास’ नाम से साल 1955 में एक और मूवी बनी.
Laila Majnu
‘लैला मजनू’ नाम से सबसे पहले फिल्म बनी थी साल 1922 में. इसके बाद इसी नाम से 1946 में भी मूवी बनी. फिर साल 1976 में ‘लैला मजनू’ नाम से एक और फिल्म बनी जिसमें रंजीता कौर और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. फिर साल 2018 में एक और ‘लैला मजनू’ बनी जिसमें तृप्ति डिमरी, अविाश तिवारी और परमीत सेठी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. नाम की वजह से फिल्म भले ही चर्चा में रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.
Aankhen
‘आंखें’ नाम से साल 1993 में फिल्म रिलीज हुई थी. इस सुपरहिट मूवी में गोविंदा, चंकी पांडे और कादर खान मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद साल 2002 में इसी नाम से एक और फिल्म रिलीज हुई जिसमें अमिताभ बच्चन, परेश रावल, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन ने लीड रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एवरेज रही.
Zanjeer
अब बात करते हैं अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘जंजीर’ के बारे में. ये मूवी साल 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के हिट होते ही हिंदी सिनेमा में बिग बी का दौर शुरू हो गया था. फिर साल 2013 में इसी नाम से एक और फिल्म बनी जिसमें साउथ स्टार राम चरण और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. हालांकि, राम चरण की फिल्म को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया.
Umrao Jaan
रेखा की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘उमराव जान’ साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रेखा के अलावा फारुख शेख और राज बब्बर भी मुख्य भूमिका में थे. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिर इसी नाम से दूसरी फिल्म रिलीज हुई साल 2006 में, जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. हालांकि, ये फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में नाकामयाब रही.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Release Date: शानदार है Pushpa 2 का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी Allu Arjun की फिल्म