3 April, 2024
Gopal Rai Press Conference: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. शराब नीति मामले में फंसी केजरीवाल सरकार का पक्ष लेते हुए उन्होंने केंद्र को खूब खरी-खोटी सुनाई. गोपाल राय का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच सामने आ गया और जल्द ही सारी सच्चाई का पता चल जाएगा. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा. CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामुहिक उपवास’ रखेंगे. उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल में डाल दिया गया है. इससे केजरीवाल के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.
“आम आदमी पार्टी को खत्म करने का अभियान”
गोपाल राय ने कहा कि, मोदी सरकार ने दो साल से फर्जी शराब घोटाले का मुखौटा लगाकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आम आदमी पार्टी को खत्म करने का अभियान चलाया था और ED CBI के जरिए एक-एक करके AAP नेताओं को गिरफ्तार किया गया. लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद यह सच सामने आ गया है कि गवाहों को डराकर धमकाकर बयान लिए गए. इतना ही नहीं नेता सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
महागठबंधन की महारैली से बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के अनुसार रामलीला मैदान में हुई INDIA ब्लॉक की रैली के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. उन्होंने कहा, रामलीला मैदान रैली के बाद भाजपा के षड्यंत्रकारी दबाव में हैं और उन्हें लगता है कि कहीं सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके लिए भारी न पड़ जाए. आज देशभर में यही चर्चा हो रही है कि जिस सीएम ने खुद को देश के लिए समर्पित किया वो जेल में क्यों है.
केजरीवाल के लिए रखेंगे उपवास
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिहाई के लिए उपवास रखने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 7 अप्रैल को पूरे देश में सामूहिक उपवास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल राहत के लिए पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, ED ने किया जमानत का विरोध; पक्ष में रखे तर्क