Arvind Kejriwal Bail Plea : केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर गुरुवार को फैसला आ सकता है.बता दें कि हाई कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
04 April, 2024
Arvind Kejriwal Bail Plea : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 4 अप्रैल को हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर गुरुवार को फैसला आ सकता है.बता दें कि हाई कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं, उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर भी सुनवाई होने वाली है.
बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दलील दी थी कि देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और ऐसे समय में केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है. यह सबकुछ जानबूझकर किया गया है ताकि वो चुनावी अभियान का हिस्सा न बन सकें, न प्रचार कर सकें.
केजरीवाल को जेल में मिलेगी यह सुविधा
वहीं, तिहाड़ में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को इलेक्ट्रिक केतली, मेज, कुर्सी उपलब्ध कराने का आदेश कोर्ट ने दे दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल की चिकित्सा स्थिति को देखते हुए उन्हें ये सुविधा मुहैया कराया जाए. उन्हें पढ़ने के लिए किताबें भी दी जाए. न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को केजरीवाल के वकिल को जेल मैनुअल की एक प्रति उपलब्ध कराने की अनुमति देने का भी आदेश दिया है.
तीसरी बार तिहाड़ जेल में गए हैं केजरीवाल
बता दें कि आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद रहेगें. केजरीवाल को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है. जेल में उन्हें घर का खाना देने की अनुमति है, लेकिन जो भी जेल में उनके लिए खाना लेकर जाएगा उनके नाम जेल प्रशासन को पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं. मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार तिहाड़ जेल में गए हैं. पहली बार अन्ना हजारे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान गए थे और दूसरी बार 2014 में मानहानि के मामले में केजरीवाल को तिहाड़ जेल ले जाया गया था.