Boney Kapoor: बोनी कपूर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि कोई भी सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कामयाबी की गारंटी नहीं दे सकता. यहां जानें पूरा मामला.
04 April, 2024
Boney Kapoor: हाल ही में निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर ने कहा है कि कोई भी सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सक्सेस की गारंटी नहीं दे सकता. सुपरस्टार केवल फिल्म के संभावित बिजनेस की बात तय सकता है. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म कैसी बनी है. इसलिए फिल्म की सफलता कंटेंट पर निर्भर करती है.
बड़ा जोखिम
बोनी कपूर ने आगे कहा कि- स्टार जितना बड़ा होगा, जोखिम उतना ही कम होगा. आपको कई वर्टिकल मिले हैं जो नाटकीय नहीं हैं, जैसे ओटीटी, सैटेलाइट और ऑडियो. ये ऐसे वर्टिकल हैं जो बॉक्स ऑफिस पर निर्भर नहीं हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन यही नियति है. यही वो सच्चाई है जिसका हमें सामना करना है. लेकिन शुक्र है कि मेरे क्रू ने फिल्म नहीं छोड़ी.
बना चुके हैं ये फिल्में
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का कहना है कि किसी फिल्म में बड़े स्टार का होना बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी नहीं है. हालांकि, उनका मानना है कि थिएटरों के डोमेन से अलग ये फिल्म की बिक्री जरूर तय करती है. आपको बता दें कि बोनी ‘मिस्टर इंडिया’, ‘वांटेड’, ‘नो एंट्री’ और ‘कंपनी’ जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं. अब वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘मैदान’ लेकर आ रहे हैं. इस पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा में अजय देवगन के लीड रोल में हैं.
मैदान बनाने में रुकावटें
बोनी कपूर के मुताबिक फिल्म ‘मैदान’ बनाने का सफर रुकावटों से भरा रहा.
उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म के आठ फुटबॉल मैचों को शूट करने के लिए स्टेडियम बनाने के लिए 2019 में 16 एकड़ जमीन पट्टे पर ली थी, लेकिन फिर मार्च 2020 में कोरोनो महामारी की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया. इसके बाद फिल्म का सेट साइक्लोन में बर्बाद हो गया. इस वजह से फिल्म में ज्यादा देरी हुई. आपको बता दें कि फिल्म ‘मैदान’ में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी अहम भूमिका में हैं.
ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ेंः KL Saigal: ‘जब दिल ही टूट गया’ से ‘इक बंगला बने न्यारा’ तक, सहगल के गीतों का वो खूबसूरत दौर