Pappu Yadav Filed Nomination: पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बड़ी बात यह है कि पूर्णिया लोकसभा सीट RJD के खाते में जा चुकी है.
04 April, 2024
Pappu Yadav Filed Nomination: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस में अपनी पार्टी (जाप) का विलय कर चुके पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बड़ी बात यह है कि पूर्णिया लोकसभा सीट RJD के खाते में जा चुकी है और यहां से पार्टी ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन फिर भी पप्पू यादव ने पूर्णिया से अपना नामांकन कर दिया है. वहीं, बिहार कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि हमने पप्पू यादव को नामांकन की इजाजत नहीं दी है.
पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं मिली
पटना एअरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब सीट बंटवारा हुआ तो पहले ही तय कर दिया गया कि कौन कहां से लड़ेगा. पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं मिली है तो हम कैसे यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. जो सीट कांग्रेस को मिली है, उसके बाहर नामांकन करने की इजाजत किसी को नहीं है. इससे अधिक इस मामले में हम कुछ नहीं कह सकते हैं.
भारी संख्या में लोग उनके साथ नजर आए
पप्पू यादव गुरुवार को पूर्णिया की सड़कों पर पैदल निकल गए. इस दौरान भारी संख्या में लोग उनके साथ नजर आए . पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस को पूर्णिया सीट नहीं मिलने के बाद पूर्णिया की जनता के लगातार आग्रह पर उन्होंने अपने नामांकन का फैसला लिया है. पप्पू यादव ने गुरुवार को सुबह भी एक पोस्ट कर पूर्णिया की जनता से आग्रह किया था कि वे उन्हें नामांकन के बाद आशीर्वाद देने जरुर आएं. उन्होंने लिखा था कि ‘वक्त आ गया है जब पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने भविष्य के लिए एकजुट होना है. चलिए आज पूर्णिया और अपने बच्चों के भविष्य के लिए निकलते हैं. मिलकर पूर्णिया के नवनिर्माण की नींव रखते हैं.’
यह भी पढ़ें : नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला पलटा