Jamui Lok Sabha seat: जमुई लोकसभा सीट का इतिहास बेहद ही रोचक रहा है. पिछले दो चुनावों के नतीजों की अगर बात करें तो इस सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी का कब्जा है.
04 April, 2024
Jamui Lok Sabha Seat: देश में हर तरफ लोकसभा चुनाव की चर्चा सुनाई दे रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को खुश करने में लगी हुई हैं. बिहार की जमुई लोकसभा सीट राज्य के हॉट सीटों में शुमार है. जमुई लोकसभा सीट का इतिहास बेहद ही रोचक रहा है. पिछले दो चुनावों के नतीजों की अगर बात करें तो इस सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी का कब्जा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को जीत मिली थी. चिराग पासवान को 55.7% वोट मिले थे. इस तरह चिराग को कुल 529,134 वोट हासिल हुए थे. 2019 का चुनाव परिणाम चिराग के पक्ष में एकतरफा था.
दो बार अस्तित्व में आई सीट
जमुई सीट वैसे तो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. साल 1952 में यह सीट अस्तित्व में आई, लेकिन फिर 1957 में अस्तित्व में नहीं थी. 1962 में यह फिर अस्तित्व में आई और 1971 के हुए लोकसभा चुनाव के बाद इसका अस्तित्व फिर खत्म हो गया. 1973 में अनुमति मिलने के बाद भी ये लोकसभा सीट अस्तित्व में नहीं आई थी. 2008 में यह सीट दोबारा अस्तित्व में आई. वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में जनता दल यू ने यहां से जीत हासिल की थी. जेडीयू के भूदेव चौधरी ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि इस सीट पर पिछले दो चुनावों से चिराग पासवान ही जीतते आ रहे हैं. 2009 के चुनाव में भाजपा और जनता दल यू ने मिलकर लड़ा था, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू एनडीए से अलग हो गया और 2019 में दोबारा जदयू एनडीए के साथ आ गया.
मतदाताओं की संख्या
मुंगेर से अलग होने के परिणामस्वरूप 21 फरवरी, 1991 को जमुई जिला अस्तित्व में आया था. यह झारखंड की सीमा से सटा है. जो कि 3122.80 वर्ग किमी में फैली हुई है. इसकी आबादी 1760405 है. पुरुष की संख्या 916064 और महिलाओं की संख्या 844341 हैं. जमुई में दलित समुदाय के वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. वहीं, इसके अलावा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी है. ओबीसी और सामान्य जाति के मतदाता भी यहां हैं. जमुई में पुरुष वोटरों की संख्या 807074 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 911705 है तो थर्ड जेंडर मतदाता 35 हैं. वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 949137 थी.
जमुई में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल
तारापुर
शेखपुरा
सिकंदरा
जमुई
झाझा
चकाई
जमुई की कुछ रोचक बातें
जमुई का लछुआर जैन मंदिर सबसे काफी मशहूर है. ऐसा माना जाता है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर को यहीं पर दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ था. भगवान महावीर की 2,600 साल से भी ज्यादा पुरानी मूर्ति यहां मौजूद है, जिसका वजन 250 किलो है. यहीं नहीं यहां भगवान की शिव का गिद्धेश्वर मंदिर भी है. जहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त आते हैं तो सिमुल्टला हिल स्टेशन पर्यटकों को लुभाती है. मलयपुर का काली मंदिर, पैटनेसवार मंदिर और मां नेटुला मंदिर सालों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.