Delhi Liquor Scam 2021 : सामाजिक-आर्थिक ताने बाने को मजबूत करने के लिए एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था को खड़ा करना है जहां हम अपने देश में गारंटी के साथ कह सकेंगे कि देश के हर गांव, हर कस्बे, हर शहर में रहने वाले हर बच्चे के लिए शानदार और मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित की गई है.
Delhi Liquor Scam 2021 : दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा कि हम जेल के बाहर जल्द मिलेंगे और शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल. उन्होंने आगे कहा कि बीते एक साल में मुझे सबकी याद आई. सबने बहुत ईमानदारी से काम किया. जैसे आजादी के वक्त सबने मिलकर काम किया था, वैसे आज हम शिक्षा और स्कूल की लड़ाई लड़ रहे हैं.
हर बच्चे को मुफ्त और शानदार शिक्षा मिले
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने जेल में एक साल बिताने के दौरान अपनी राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के दौरान बारीकी से चिंतन-अध्ययन किया है. इससे मेरा संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है. यह संकल्प- एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था को खड़ा करना जब हम अपने देश में गारंटी के साथ कह सकेंगे देश के हर गांव, हर कस्बे, हर शहर में, वहां पर रहने वाले हर बच्चे के लिए शानदार और मुफ्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो गई है. हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा की गारंटी. यह कार्य तब होगा जब हर भारतीय बच्चा स्कूली शिक्षा पूरी करके निकले तो हर विद्यार्थी अपने अंदर अध्यात्म की मजबूत पर टिका हो और बाहर से ज्ञान-विज्ञान के मामले में शिखर पर खड़ा हो. इनमें अगर इन में एक भी बच्चा पीछे छूट जाता है तो मैं शिक्षा को शानदार नहीं मान सकता हूं.
सामाजिक-आर्थिक ताने बाने को मजबूत करने के लिए शिक्षा जरूरी
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया के देशों की मजबूती शिक्षा से तय हो रही है और आर्थिक मजबूती कॉलेज-यूनिवर्सिटी की बेहतरी के साथ तय हो रही है. यानी कि समाज में सामाजिक ताना-बाना कैसा मजबूत हो यह इस बात से तय किया जा रहा है कि वहां पर शिक्षा स्तर कैसा हो. इसके साथ ही आर्थिक ऊंचाई (व्यापार, टेक्नोलॉजी में वैश्विक स्थिति इत्यादि) इस बात से तय हो रही है कि कॉलेज-यूनिवर्सिटी में शिक्षा स्तर कैसा है.