Lok Sabha Election 2024 : जमुई सीट से RJD उम्मीदवार अर्चना कुमारी ने कहा है कि अरुण भारती को परिवारवाद का फायदा मिला है तो अरुण भारती ने जवाब देतें हुए कहा कि परिवारवाद का मुद्दा उठाना बेकार है.
05 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : बिहार की जमुई सीट आगामी लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बन गई है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जमुई गए थे. जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया था और परिवारवाद का मुद्दा उठाया था. फिलहाल इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सांसद हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इस सीट को अपने बहनोई अरुण भारती के लिए छोड़ दिया है. RJD उम्मीदवार अर्चना कुमारी और अरुण भारती आमने सामने होंगे. वहीं, अब अर्चना कुमारी ने बड़ा आरोप लगाया है. अर्चना ने कहा है कि अरुण भारती को परिवारवाद का फायदा मिला है.
अर्चना कुमारी ने परिवारवाद का लगाया आरोप
दरअसल दोनों ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां अर्चना कुमारी ने परिवारवाद को आरोप लगाया है तो अरुण भारती ने जवाब देतें हुए कहा कि परिवारवाद का मुद्दा उठाना बेकार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही सबकुछ साफ कर दिया है. दोनों ही उम्मीदवार युवा वोटरों को अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं और हो भी क्यों न जमुई सीट पर जीत-हार तय करना तो उन्हीं के हाथ में है.
चिराग पासवान का काम बोलता है
अर्चना कुमारी ने जमुई में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है तो वहीं अरुण भारती का कहना है कि जमुई में तो चिराग पासवान का काम बोलता है और युवाओं के वोट उनके ही पाले में जाएंगे. बता दें कि बिहार की जमुई सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होंगे.
चिराग पासवान इस बार हाजीपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव
जमुई सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 और 2019 के लोतकसभा चुनाव में चिराग पासवान को जीत मिली थी. चिराग पासवान ने इस बार अपने जीजा अरुण भारती को यहां से टिकट दिया है और खुद के लिए हाजीपुर सीट को चुना है. RJD ने जमुई से अर्चना कुमारी रविदास को टिकट दिया है.
अन्य उम्मीदवार जो जमुई के चुनावी मैदान में उतरे हैं
श्रवण कुमार – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
सुभाष पासवान – निर्दलीय
जगदीश प्रसाद – लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी
सकलदेव दास – बहुजन समाज पार्टी
संतोष कुमार दास – सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
यह भी पढ़ें : चुनाव, सत्ता और समीकरण : जमुई सीट का आजादी के बाद 2 बार खत्म हुआ अस्तित्व , RJD का अब तक नहीं खुला खाता