Lok Sabha Election in Amethi : अमेठी सीट पर रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के नेता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार से कोई उम्मीदवार खड़ा हो तो मजबूत प्रत्याशी के रूप में दिखेगा.
5 April, 2024
Lok Sabha Election in Amethi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि वह अमेठी (Amethi) से चुनाव लड़ें. वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की ओर इशारा किया है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही कोई वहां से उम्मीदवार की घोषणा की है. रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ने की बात पर समाजवादी पार्टी के नेता का बयान सामने आया है. जहां उन्होंने कहा कि अगर अमेठी से गांधी परिवार से कोई चुनाव लड़े तो बेहतर होगा.
कांग्रेस तय करे अमेठी से किसको चुनाव लड़ाना है : SP
समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद (Fakhrul Hasan Chand) ने कहा कि देखिए सपा (Samajwadi Party) समझती है कि इंडिया गठबंधन में अमेठी, रायबरेली की सीट वो कांग्रेस के हिस्से में है और कांग्रेस दल को तय करना है कि अमेठी और रायबरेली से कौन वहां पर प्रत्याशी होता है. हां, लेकिन समाजवादी जरूर ये चाहती है कि मजबूत प्रत्याशी वो गांधी परिवार से हो तो अच्छा है और अगर रॉबर्ट वाड्रा वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो ये कांग्रेस दल का फैसला है इसमें समाजवादी पार्टी को कोई टिप्पणी नहीं करनी है.
रॉबर्ट वाड्रा सामाजिक कार्यों में सक्रिय
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा राजनीति और समाज सेवा में लगातार सक्रिय रहे हैं लेकिन अमेठी सीट से उम्मीदवार का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा कि किसको चुनाव लड़ाना हैं. बता दें कि इस पूरे मामले में वाड्रा ने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वे वहां से शुरुआत करूं. उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए?
ये भी पढ़ें- संजय सिंह ने जेल से छूटने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- केजरीवाल की गिरफ्तारी साजिश के तहत हुई