06 April, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को शनिवार को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. शनिवार को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में बसपा और सपा के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि एसपी और बीएसपी के कई नेताओं के साथ आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से हमें फायदा मिलेगा.
ब्रजेश पाठक का बयान
इस मौके पर ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि आप सबके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने ले रखा है कि भारत अब विकासशील नहीं विकसित देश होगा। उस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आप सबने बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण किया है. हमें पूरी उम्मीद है कि क्योंकि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. क्या आप सब अपने-अपने क्षेत्रों में अपने-अपने बूथों पर लगकर के भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व सीएम रामनरेश यादव के बेटे अजय यादव, बीएसपी के पूर्व सांसद वीर सिंह, पूर्व सांसद और एसपी के मौजूदा जिला पंचायत प्रमुख प्रेम दास कठेरिया हैं. एसपी के दूसरे नेताओं में केसी पांडे, साधना मिश्रा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह और राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन के नेता हिमांशु पांडे शामिल हैं. विपक्षी नेताओं के राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे.
यहां पर बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से आठ-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे.
यहां भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 Highlights : भाजपा में शामिल हुए बसपा-सपा के कई नेता, यूपी के 2 जिलों में रोड शो करेंगे पीएम