Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग की पूरी कोशिश है कि राज्य में शांति पूर्वक तरीके से चुनाव करवाए जाएं. ताकि भारी संख्या में मतदाता वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
07 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग हर मोर्चे पर काम कर रहा है. चुनाव आयोग मणिपुर के संवेदनशील इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए रखे है. मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बल, अर्धसैनिक बल, सेना और असम राइफल मिल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कोशिश की जा रही है कि किसी भी मतदाता को मतदान के लिए बाहर आते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. बता दें कि राज्य में लोकसभा की दो सीटें हैं.
राज्य में शांतिपूर्वक हो मतदान
चुनाव आयोग की पूरी कोशिश है कि राज्य में शांति पूर्वक तरीके से चुनाव करवाए जाएं. ताकी भारी संख्या में मतदाता वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. प्रदीप कुमार झा ने कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और हम पहली बार मतदाताओं, युवा मतदाताओं, स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं जो कई उन वोटरों को जागरूक करेंगे जो वोट डालना नहीं चाहते हैं.
अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां की गई तैनात
चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी ने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हिंसा के बाद लोगों का भारी संख्या में विस्थापन बड़ी समस्या है. हम उस मोर्चे को पहले ही विशेष मतदान केंद्र बनाकर कवर कर चुके हैं, जहां पर लोगों की सुरक्षा चिंता का विषय है. राज्य को अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां दी गई हैं जिन्हें चुनाव के अलग-अलग चरणों में तैनात किया जाएगा. हम उन्हें विशेष जिले या इलाके की संवेदनशीलता के आधार पर तैनात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्ति विशेष जिले या इलाके की संवेदनशीलता के आधार पर होगी.
ये भी पढ़ें- Mathura Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 10,000 से अधिक महिलाएं क्यों नहीं करेंगी मतदान? सामने आई चौंकाने वाली वजह