Noida Water Park Incident: उत्तर प्रदेश के नोएडा के जीआईपी मॉल के पास वाटर पार्क में अपने दोस्तों के साथ नहाने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक दिल्ली का रहने वाला था.
08 April, 2024
Noida Water Park Incident: नोएडा स्थित जीआईपी मॉल के पास बने वाटर पार्क में स्लाइड करने के दौरान एक युवक की हालत खराब हो गई. सेक्टर-38ए स्थित मॉल के वॉटर पार्क में बीतें रविवार को दिल्ली से घूमने आए युवक की मौत हो गई. युवक अपने 4 दोस्तों के साथ आया हुआ था. सभी पानी की फुहारों के बीच स्लाइड पर फिसल रहे थे. इस दौरान अचानक एक की हालत बिगड़ गई. वॉटर पार्क प्रबंधन की ओर से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगा. हालांकि अभी तक मौत का स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मृतक की पहचान
इस मामले को लेकर एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक दिल्ली के आदर्श नगर इलाकों में रहता था. धनंजय माहेश्वरी जिसकी उम्र 25 साल थी, वह अपने चार दोस्तों अंशु, पुनीत लांबा, सागर गुप्ता और राघव गुप्ता के साथ वॉटर पार्क आए थे, फिर पांचों एक-एक करके स्लाइड कर रहे थे. इसी दौरान धनंजय को सांस लेने में परेशानी होने लगी. आनन फानन में दोस्तों ने उन्हें किनारे लिटाया. गार्ड की नजर पड़ी तो तुरंत ऐम्बुलेंस बुलाकर धनंजय को निजी अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार ने युवक की मेडिकल हिस्ट्री की बात से इनकार किया है.
एडीसीपी ने मृतक के लिए कही ये बात
एडीसीपी ने आगे बताया कि मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही इस मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वाटर पार्क प्रबंधन से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है. उधर, बेटे की मौत की खबर से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि जो बेटा घर से सुबह ही हंसता-खेलता गया था उसकी मौत हो गई. वो अब कभी लौटकर नहीं आएगा. मृतक के पिता ने कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हम धनंजय को सुबह आखिरी बार देख रहे हैं.
यहां भी पढ़ें- NIA TEAM ATTACKED: पश्चिम बंगाल में NIA की टीम पर हमला, भूपतिनगर ब्लास्ट केस में भेजा था समन