Delhi Jal Board Scam: दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) द्वारा मार्शल बुलाने के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देना शुरू कर दिया.
08 April, 2024
Delhi Jal Board Scam : अरविंद केजरीवाल सरकार और भाजपा के बीच विवाद सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में 73 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का वर्ष 2015-2016 के 28 हजार करोड़ रुपये का कोई हिसाब-किताब नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट पर चर्चा करने का आग्रह किया है. भाजपा विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे और स्पीकर ने मार्शलों से उन्हें बाहर निकालने के लिए कहा.
भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा स्पीकर द्वारा मार्शल बुलाने के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देना शुरू कर दिया. दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये एकमात्र सरकार है जो अपने खिलाफ मामलों से लड़ने के लिए अदालत में जाती रहती है. आतिशी एक मंत्री होने के नाते जल बोर्ड के मुद्दे पर अदालत में गईं, उनके पास सीएम या एलजी की मंजूरी नहीं थी.
पैसे का दुरुपयोग और लूट की गई
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जल बोर्ड के इस ‘घोटाले’ इस तरह समझ सकते हैं कि साल 2021-22 की कोई बैलेंस शीट नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि बैलेंस शीट नहीं दिखाने से पता चलता है कि पैसे का दुरुपयोग और लूट की गई है. आम आदमी पार्टी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. इस पूरे मामले में 73,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 1,200 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है, यही घोटाला है. सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने दिया विकास का मंत्र, कहा- ‘गुना’ बने इंडस्ट्रियल और टूरिस्ट हब