Sensex Index : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
08 April, 2024
Sensex Index : शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी अभी तक अपने सबसे उच्च स्तर पर बंद हुए. ग्लोबल मार्केट में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशक की पूंजी प्रवाह के कारण बीएसई सेंसेक्स 494 अंक से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान इंडेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला और सेंसेक्स में तगड़ा उछाल देखा गया.
0.67 प्रतिशत की वृद्धि
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 494.28 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 74,742.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय ये 621.08 अंक तक चढ़कर रिकॉर्ड 74,869.30 डिजिट के स्तर पर चला गया था. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयरों ने बनाई बढ़त
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा बढत में रहे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाली कंपनियों में नेस्ले, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस शामिल हैं. वहीं एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
ये भी पढ़ें- Varanasi Lok Sabha Seat: देश की सबसे हॉट सीट बनी वाराणसी का चुनावी इतिहास, पीएम मोदी को कैसे मिली थी जीत