Lok Sabha Election 2024: पीपीए उम्मीदवार नबाम विवेक ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत सभी की उम्मीदवार बदलने की मांग थी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें टिकट मिल गया.
08 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होगा. ऐसे में अब अरुणाचल प्रदेश की पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने चुनावों के लिए बीजेपी के साथ अपने गठबंधन का एलान कर दिया है. हालांकि, दोईमुख विधानसभा सीट पर दोनों पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. दोईमुख से पीपीए उम्मीदवार नबाम विवेक ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत सभी की उम्मीदवार बदलने की मांग थी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें टिकट मिल गया. उन्होंने कहा कि जब मैंने चुनाव लड़ने की घोषणा की, तो कई लोग मेरे साथ जुड़ गए.
स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दे रहे हैं
नबाम विवेक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है इसलिए वे स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी की दिशा में काम करेंगे.वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच सीमा विवाद एक और बड़ा मुद्दा था और अगर वे चुनाव जीत गए तो इसे हल करने की कोशिश करेंगे.
काम-काज का तरीका ठीक नहीं था
उन्होंने कहा कि जनता की जो मांग थी और बीजेपी के जितने भी कार्यकर्ता थे, सभी की मांग थी कि इस बार विधायक को बदलना है क्योंकि इनका काम-काज का तरीका ठीक नहीं था. यह लोगों से मिलजुल कर काम नहीं करते थे, कोई पारदर्शिता नहीं है, कोई पॉलिसी नहीं है. इसलिए बीजेपी के अंदर सारे कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इसे बदलना है, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जब उसे दोबारा टिकट दिया और मुझे टिकट नहीं दिया. जब मैं उम्मीदवार घोषित हुआ तो बीजेपी के अंदर 10-20 साल से काम कर रहे थे सभी ने इस्तीफा दिया और हमारे साथ पीपीए में आ गए.
मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है
अरुणाचल प्रदेश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. आज के समय में बहुत सारे लोग शिक्षित हो गए हैं और उनको ना तो सरकारी और ना तो प्राइवेट नौकर नहीं मिल रही है तो इसलिए हम स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देंगे ताकि उन्हें सेल्फ एंप्लॉयड बनाया जा सके जिससे उसके पास आय का स्रोत हो और दूसरा रोड कनेक्टिविटी व हेल्थ सेक्टर पर भी ध्यान देना है. नबाम विवेक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है इसलिए वे स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी की दिशा में काम करेंगे.
यह भी पढ़ें : Varanasi Lok Sabha Seat: देश की सबसे हॉट सीट बनी वाराणसी का चुनावी इतिहास, पीएम मोदी को कैसे मिली थी जीत