Andhra Pradesh Assembly Election 2024 : पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) के नेता नबाम विवेक ने कहा कि ये अच्छा है अगर उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं और फिर एक प्रतिनिधि चुना जाता है. अगर किसी को निर्विरोध चुना जाता है तो ये स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.
09 April, 2024
Andhra Pradesh Assembly Election 2024 : अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 10 प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है. 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 10 प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत होने के बाद भाजपा ने बढ़त बना ली है. विपक्षी दलों की तरफ से नामांकन वापिस लेने और कुछ के नामांकन रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडु समेत 10 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बता दें कि पेमा खांडू पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं.
प्रधानमंत्री के मंत्र से हो रहा है विकास
निर्विरोध सदस्य चुनने के बाद भाजपा की नेता ताना हाली तारा ने कहा कि पीएम मोदी का एक मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास’. इस मंत्र को जो समझता है वो कभी आस्था जाति भेद, रंग भेद के बारे में नहीं बोलेगा. क्योंकि मोदी जी ने सबको एकसाथ ले जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जब हम लोग भाजपा के विरुद्ध में काम करेंगे तो डेवलपमेंट नहीं हो पाएगा. हम लोगों की सोच को अब प्रो गवर्नमेंट होना पडे़गा. हम लोग एंटी गवर्नमेंट काम करेंगे तो हम लोगों का देश कभी विकास नहीं कर पाएगा.
इन उम्मीदवारों ने जीता निर्विरोध चुनाव
अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन चौखम निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध और मुख्यमंत्री पेमा खांडू तवांग के मुक्तो से निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी दासांगलू पुल अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बाफुत्सो क्रोंग के हटने के बाद हयुलियांग से निर्विरोध चुनी गईं हैं और भाजपा के छह उम्मीदवार तवांग के मुक्तो में पेमा खांडू, पापुम पारे में सगाली में तेची रोटू, ताली में जिक्के ताको, चौखम से चौना में, ताहिला से न्यातो दुकम और रोइंग से मुत्चू मीठी फिलहाल निर्विरोध चुने गए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने शुरुआत में 34 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन अंत में 19 ही रह गए हैं. निर्विरोध चुनाव को लेकर पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) के नेता नबाम विवेक ने कहा कि ये अच्छा है अगर उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं और फिर एक प्रतिनिधि चुना जाता है. अगर किसी को निर्विरोध चुना जाता है तो ये स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नेताओं के हमशक्ल कर रहे चुनाव प्रचार , रैलियों के दौरान होते हैं आकर्षण का केंद्र