Nariyal kheer Prasad: आज हम भोग के लिए कच्चे नारियल की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. कोकोनट खीर को कुछ ही मिनटों में झटपट बनाकर मां ब्रह्मचारिणी को भोग लगा सकते हैं. जानते हैं नारियल खीर की रेसिपी.
10 April, 2024
Prasad Recipe for Maa Brahmacharini: आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज के दिन मां ब्रह्मचारिणी का पूजन किया जाता है. मां ब्रह्मचारिणी को कोकोनट की खीर बहुत पसंद है. ऐसे में आज हम भोग के लिए कच्चे नारियल की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. कोकोनट खीर को कुछ ही मिनटों में झटपट बनाकर मां ब्रह्मचारिणी को भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि भोग के लिए कच्चे कोकोनट की खीर बनाने की सिंपल रेसिपी.
कोकोनट खीर बनाने के लिए सामग्री-
फुल क्रीम-दूध 1 लीटर
कच्चा नारियल 1 मीडियम साइज
चीनी स्वादानुसार
काजू 8-10 कटे हुए
बादाम 8-10 कटे हुए
किशमिश 8-10 कटे हुए
हरी इलायची पाउडर आधा चम्मच
ऐसे बनाएं कोकोनट खीर
- सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- अब कच्चे नारियल को छीलकर काट लें और मिक्सी में पीस लें.
- जब दूध उबल जाए तो इसमें कोकोनट पेस्ट डालें और मीडियम आंच पर पकाएं.
- फिर जब खीर पककर गाढ़ी हो जाए तो इसमें स्वादानुसार चीनी, इलाइची पाउडर और ड्राय फ्रूट्स डालें.
- अब इसको मीडियम आंच पर थोड़ी देर पकाएं और गैस बंद कर दें.
- बस तैयार है आपकी प्रसाद के लिए गर्मागर्म कोकोनट खीर.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: फलाहार में सिंघाड़े की बर्फी खाकर नहीं लगेगी भूख, जानिए रेसिपी