Sanjay Raut on Raj Thackeray: संजय राउत ने कहा कि ये वहीं हैं जिन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र में पाव नहीं रखने दूंगा जनता से यह आवाहन किया तो अब ऐसा कौन सा अचानक चमत्कार हो गया.
10 April, 2024
Sanjay Raut on Raj Thackeray: राज ठाकरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन करने का एलान कर दिया है. जिसके बाद अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये वहीं हैं जिन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र में पाव नहीं रखने दूंगा जनता से यह आवाहन किया तो अब ऐसा कौन सा अचानक चमत्कार हो गया जो आप अचानक से पलटकर महाराष्ट्र के दुश्मनों को समर्थन दे रहे हैं. आप जनता को अब क्या कहोगे, क्या कारण बताओगे?
राज ठाकरे अचानक कैसे बदल गए
संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे अचानक कैसे बदल गए. आखिर कौन सी फाइल खोली गई है जो वह बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने कहा कि यह तो अच्छा हुआ कि राज ठाकरे ने खुलकर समर्थन दोने का एलान कर दिया. वरना कई बार ऐसा होता है कि उम्मीदवार खड़े करो वोट खाओ राजनीति होती है, लेकिन महाराष्ट्र की जानता सब जानती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए हम लड़ रहे हैं. कोई भी अगर महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश करेगा हम यह नहीं होने देंगे, उसका डटकर मुकाबला करेंगे. बीजेपी ने तो अपनी पार्टी में गुंडों, भ्रष्ट और गलत काम करने वालों को शामिल किया है तो ऐसे में राज ठाकरे किसके दबाव और डर में बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं, जनता सब जानती है.
बैठक में जो तय किया था वो फाइनल है
संजय राउत ने कहा कि महा विकास आगड़ी की जो बैठक में हमने तय किया था वो फाइनल है. उन्होंने कहा कि जब सीट शेयरिंग का मामला या पावर शेयरिंग का मामला सामने आता है तो कुछ मतभेद होते ही हैं. वर्षा गायकवाड़, विशाल पाटिल और विश्वजीत कदम सभी अपने-अपने पार्टी के वफादार लोग हैं. विनोद घोसलकर को देख लिजिए वो भी ऐसी ही स्थिति में थे, लेकिन उन्होंने यह कहा कि जो MVA का फैसला होगा वो उसका साथ देंगे.
यह भी पढ़ें : Nazish Pratapgarhi Urdu Ghazal: फूट चुकी हैं सुब्ह की किरनें… नाज़िश प्रतापगढ़ी ने इन मशहूर गज़लों से चलाया अपना जादू