Tata Motors Sales Increased: टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने बुधवार को वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के अपने ग्लोबल होलसेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसमें कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले आठ फीसदी बढ़ गई है.
10 April, 2024
Tata Motors Sales Increased: टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने बुधवार को वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के अपने ग्लोबल होलसेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसमें कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले आठ फीसदी बढ़ गई है. जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले बिक्री 377432 यूनिट रही है. वहीं, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलाकर पैसेंजर व्हीकल का आंकड़ा 155651 पर रहा है.
दुनिया भर में बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी
टाटा मोटर्स ने कहा कि जगुआर लैंड लोवर(Jaguar Land Rover) की दुनिया भर में बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी है, इस बार यह आंकड़ा 110190 पर रहा है. जिसमें जगुआर का हिस्सा 13528 यूनिट का है. जबकि लैंड रोवर की 96662 यूनिट बिकी है. टाटा मोटर्स ने कहा कि इसमें चीन की चेरी ऑटोमोबाइल्स के साथ ज्वाइंट वेंचर का आंकड़ा शामिल नहीं है. इसी तिमाही में टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियों और टाटा देवू रेंज की गाड़ियों की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 111591 गाड़ियां ही बिकीं हैं.
चीन और यूरोप में गिरावट की गई दर्ज
Tata Motors ने कहा कि दुनिया भर में JLR की बढ़ती मांग और उत्पादन में तेजी की वजह से इसकी बिक्री बढ़ी है. मार्च तिमाही की बात करें तो इंग्लैंड में बिक्री हर साल के आधार पर 32 फीस नॉर्थ अमेरिका में 21 फीसदी और अन्य मार्केट्स में 16 फीसदी बढ़ी है. हालांकि चीन और यूरोप में गिरावट दर्ज की गई है. जारी किए गए बयान में कहा गया है कि चीन में 9 फीसदी तो यूरोप में 2 फीसदी की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: तिरुवनंतपुरम से BJP उम्मीदवार ने शशि थरूर को भेजा कानूनी नोटिस, सार्वजनिक रूप से माफी की मांग