Lok Sabha Election 2024 : यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देखिए ये तो पार्टी को तय करना है. हम लोगों ने प्रस्ताव भेज दिया है. ये अब राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है कि किसको कहां से चुनाव लड़ाना है.
11 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार के नामों का एलान कर रही हैं. इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट बंटवारों पर मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के बीच समझौता हो गया. लेकिन अभी तक रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा है. प्रियंका गांधी को रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने कहा था कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
क्या राहुल या प्रियंका रायबरेली सीट लड़ेंगे चुनाव?
यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एके एंटनी के जवाब पर कहा कि देखिए ये तो पार्टी को तय करना है. हम लोगों ने प्रस्ताव भेज दिया है. ये अब राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है कि किसको कहां से चुनाव लड़ाना है. बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भी मांग है कि राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ाया जाए. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
यूपी में गठबंधन को बहाना पड़ेगा पसीना
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों का बंटवारा हो चुका है. जहां कांग्रेस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं, जानकार कह रहे हैं कि आईएनसी को यूपी में 17 सीटें मिलना फायदा का सौदा है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट पर ही सफलता मिली थी. यह साल 1977 के बाद आईएनसी का सबसे खराब प्रदर्शन था. वहीं वर्ष 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 2 सीटें ही प्राप्त हुईं थी. हालांकि, 2019 में सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में भाजपा 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसलिए अब 2024 के चुनाव में सपा-कांग्रेस को पहले ज्यादा सीट जीतने के लिए दोनों को पसीना बहाना होगा.
ये भी पढ़ें- Meghalaya Elections: मेघालय में क्यों शामिल होना चाहते हैं असम के 6 गांव के लोग, कहा- करेंगे चुनाव का बहिष्कार