Major League Cricket : न्यू साउथ वेल्स स्टीव स्मिथ की एक घरेलू टीम है, जो वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का भी अहम हिस्सा है. ऐसे में स्टिव को टीम के साथ जोड़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.
11 April, 2024
Major League Cricket : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस वर्ष शुरू होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) का हिस्सा होंगे. पिछले साल ही स्टीव स्मिथ फ्रीडम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कॉन्ट्रेक्ट किया था और ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण उन्हें जुलाई तक भाग लेने का मौका मिल गया था.
स्टीव होंगे मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा
न्यू साउथ वेल्स स्टीव स्मिथ की एक घरेलू टीम है, जो वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का भी अहम हिस्सा है. ऐसे में स्टीव को टीम के साथ जोड़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. पिछले साल न्यू साउथ वेल्स के कोच ग्रेग शिपर्ड थे, लेकिन इस बार उनकी जगह रिकी पोन्टिंग को मौका दिया गया है. पिछले साल इस टीम का हिस्सा मोइजीज हेनरिकेज, ड्वारशीश और तनवीर सांघा भी थे.
क्या होगी स्मिथ की टी-20 विश्व कप में वापसी?
आपको बताते चलें कि स्टीव स्मिथ आईपीएल में कमेंट्री का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की वापसी होगी या नहीं इसको अभी कंफर्म नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इसको लेकर एक बयान भी दिया था. जिसमें कहा था कि टी-20 फॉर्मेट में टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है. डेविड वार्नर, ट्रेविश हेड और मिचेल मार्श ऊपर क्रम में शानदार खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 : रोमारियो शेफर्ड ने एक ही ओवर में जड़े 32 रन, आखिरी ओवर में उड़ाए होश; देखें वीडियो