Home Regional Madhya Pradesh Panna District Water Shortage : नदी किनारे गड्ढे खोदकर ‘गंदा’ पानी पी रहे लोग

Madhya Pradesh Panna District Water Shortage : नदी किनारे गड्ढे खोदकर ‘गंदा’ पानी पी रहे लोग

by Live Times
0 comment
Madhya Pradesh Panna District Water Shortage

Madhya Pradesh Panna District Water Shortage: लोगों का कहना है कि पानी इतना गंदा है कि इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद वे इसे पीने और अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूर हैं.

12 April, 2024

Madhya Pradesh Panna District Water Shortage: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के मुडवारी गांव के लोग पानी की कमी से बेहाल हैं. गर्मी में इजाफा होने के बाद पेयजल के लिए यहां पर लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनके इलाके में कभी भी पीने के पानी की सप्लाई नहीं हुई. गांव वालों के लिए पानी का इकलौता जरिया पास की नदी है जो बेहद प्रदूषित हो चुकी है. नदी का पानी भी सूख रहा है. गर्मियों के दौरान ये नदी किसी पोखर की तरह दिखती है. ऐसे में गांव के लोग नदी के किनारे गड्ढे खोदकर पीने का पानी निकालने को मजबूर हैं.

Madhya Pradesh Panna District Water Shortage गर्मी बढ़ने पर होती है दिक्कत

गांव के सरपंच के पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है कि पीने के पानी से जुड़ी लोगों की जरूरतों को पूरा क्यों नहीं किया गया. हालांकि उनका दावा है कि जल्द ही दूसरे इंतजाम कर लिए जाएंगे. गर्मी बढ़ने के साथ ही मुडवारी गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तब तक भटकना पड़ता है जब तक कि उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए जाते.

Madhya Pradesh Panna District Water Shortage सूखी नदी में गड्डा खोदकर निकाल रहे हैं पीने का पानी

पुतली बाई (निवासी) का कहना है कि जब से हम यहां आए हैं बुड्ढे हो गए हैं. 60-80 साल के हो रहे हैं, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और नदी का पानी पीते हैं. एक अन्य स्थानीय निवासी का कहना है कि पानी गंदा है, वहां भैंसे नहाती हैं, वहां सूअर नहाते हैं, वहां पूरा गंदा पानी पीते हैं हम लोग. हां, गड्ढा खोदते हैं उसके बाद उसका पानी जो छना निकलता है उसको पीते हैं. उसमें भी लोग दारूखोर आते हैं तो उसमें भी गंदगी कर जाते हैं. इतनी परेशानियां हैं कि अब क्या बताएं.

Madhya Pradesh Panna District Water Shortage टैंकर चलेंगे तो लड़ाई झगड़े होंगे

इस पूरी समस्या पर अरविंद दहायत (सरपंच, मुडवारी गांव) का कहना है कि समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया है और फिल्हाल वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. टैंकर वगैरह की व्यवस्था की जाएगी वहां पर और स्टैंड खड़े करके पानी पहुंचाया जाएगा. जब उनसे सवाल किया गया है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकर चलेंगे तो लड़ाई झगड़े होंगे तो भी इसकी वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि फिर हम पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण करेंगे.

यह भी पढ़ें: मुंबई के रहने वाले उमेश जाधव के पास है करीब 4 लाख डाक टिकटों का कलेक्शन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00